सामंथा, तमन्ना और रकुलप्रीत के नाम वाली फर्जी वोटर लिस्ट वायरल, केस दर्ज

हैदराबाद में सोशल मीडिया पर सामंथा रूथ प्रभु, तमन्ना भाटिया और रकुल प्रीत सिंह के नाम और फर्जी वोटर आईडी के साथ फर्जी वोटर लिस्ट वायरल हुई. चुनाव अधिकारियों ने इसे फर्जी बताया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने चेतावनी दी है कि बिना पुष्टि की जानकारी फैलाने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

Advertisement
फर्जी वोटर लिस्ट के जरिए दावा किया गया कि तीनों एक्ट्रेस हैदराबाद में एक ही पते पर रजिस्टर्ड वोटर हैं (Photo: ITG) फर्जी वोटर लिस्ट के जरिए दावा किया गया कि तीनों एक्ट्रेस हैदराबाद में एक ही पते पर रजिस्टर्ड वोटर हैं (Photo: ITG)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 AM IST

हैदराबाद में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वोटर लिस्ट सामने आई है, जिसमें फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु, तमन्ना भाटिया और रकुल प्रीत सिंह के नाम और फोटो शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

चुनाव अधिकारियों ने पुष्टि की कि वायरल वोटर लिस्ट में दिखाए गए नाम और फोटो डॉक्टर्ड और फर्जी वोटर आईडी विवरण के साथ बनाए गए थे. इसके बाद मधुरा नगर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज किया.

Advertisement

फर्जी वोटर आईडी और फोटो का इस्तेमाल

सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी सैयद याहिया कमाल की शिकायत के अनुसार वायरल पोस्ट में झूठा दावा किया गया था कि ये एक्ट्रेस हैदराबाद में एक ही पते पर रजिस्टर्ड वोटर हैं. साथ ही उनके मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबरों में भी छेड़छाड़ की गई थी. यह गुमराह करने और आधिकारिक चुनावी जानकारी का दुरुपयोग करने का जानबूझकर किया गया प्रयास प्रतीत होता है.

कानूनी कार्रवाई 

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336(4) (किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) और 353(1)(सी) (सार्वजनिक शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पोस्ट के स्रोत का पता लगाना और उन्हें प्रसारित करने वालों की पहचान करना शुरू कर दिया है.

'कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे'

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने भी चेतावनी दी है कि बिना पुष्टि की गई जानकारी साझा करने या फ़ॉरवर्ड करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. बयान में कहा गया है कि कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि फिल्म अभिनेताओं को संशोधित तस्वीरों और फर्जी ईपीआईसी नंबरों के साथ मतदाता सूची में शामिल किया गया है.

Advertisement

चुनाव आयोग की अपील

ये घटना 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से कुछ हफ़्ते पहले हुई है, जिसकी मतगणना 14 नवंबर को होगी. अधिकारियों ने मतदाताओं से चुनाव आयोग के आधिकारिक प्लेटफार्मों से केवल सत्यापित जानकारी पर ही भरोसा करने की अपील की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement