हैदराबाद में US कांसुलेट वाली सड़क का नाम होगा ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’, ग्लोबल पहचान बढ़ाने की पहल

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में नई सड़कों का नाम रतन टाटा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि इससे राज्य की इनोवेशन इमेज मजबूत होगी और ग्लोबल कंपनियों से जुड़ाव बढ़ेगा.

Advertisement
हैदराबाद में US कांसुलेट रोड का नाम बदला (Photo: Reuters) हैदराबाद में US कांसुलेट रोड का नाम बदला (Photo: Reuters)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में कई सड़कों को ग्लोबल लीडर्स और बड़ी टेक कंपनियों के नाम पर समर्पित करने का फैसला लिया है. सरकार ने बताया कि 100 मीटर लंबी नई ग्रीनफील्ड रोड, जो नेहरू आउटर रिंग रोड को रैडियल रिंग रोड से जोड़ेगी, उसका नाम रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा. इस रोड के इंटरचेंज का नाम पहले ही टाटा इंटरचेंज रखा जा चुका है.

Advertisement

एक और दिलचस्प घोषणा में अमेरिकी दूतावास के पास वाली हाई प्रोफाइल सड़क को डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू नाम देने की तैयारी है. यह दुनिया में पहली बार होगा जब किसी रोड का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम पर रखा जाएगा. 

इस प्रस्ताव के बारे में राज्य सरकार विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को औपचारिक रूप से जानकारी देगी.

सरकार ने यह भी तय किया है कि गूगल के नए बड़े कैंपस के पास वाली सड़क का नाम गूगल स्ट्रीट रखा जाए. माइक्रोसॉफ्ट और विप्रो जैसी कंपनियों पर भी कुछ रोड और जंक्शन समर्पित करने के नाम पर चर्चा चल रही है. 

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि हैदराबाद को इनोवेशन हब के रूप में पेश करने के लिए शहर की सड़कों को ग्लोबल कंपनियों के साथ जोड़ना एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे के बाद अब हैदराबाद में स्मारक, मुस्लिम संगठन ने किया ऐलान

सरकार का मानना है कि इस तरह के नामकरण से हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी, विदेशी निवेशकों का भरोसा मजबूत होगा और टेक सेक्टर को नई पहचान मिलेगी.

ये सभी फैसले तेलंगाना को इनोवेशन आधारित भारत की पहचान बनाने की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखे जा रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement