दिल्ली शराब घोटाला: 'दम है तो पीएम मोदी जेल में डालकर दिखाएं', सीएम KCR की बेटी का चैलेंज

तेलंगाना सीएम KCR की बेटी के. कविता लगातार विवादों में घिरी हुई हैं. अब उनका नाम दिल्ली के शराब घोटाला में सामने आया है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने ईडी की इस कार्रवाई को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं, उन राज्यों में जांच एजेंसियां पीएम मोदी से पहले ही पहुंच जाती हैं.

Advertisement
कविता ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का लगाया आरोप (फाइल फोटो) कविता ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का लगाया आरोप (फाइल फोटो)

अब्दुल बशीर / मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली/हैदराबाद,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब तेलंगाना तक पहुंच गई है. ईडी की इस जांच में प्रदेश के सीएम केसीआर के बेटी और टीआरएस एमएलसी के कविता पर भी शिकंजा कसता दिख रहा है. हालांकि घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

कविता ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता वर्तमान में ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं, हम सभी किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. कविता ने कहा, "हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे. अगर एजेंसियां ​​आती हैं और हमसे सवाल पूछती हैं तो हम निश्चित रूप से जवाब देंगे, लेकिन मीडिया में चुनिंदा फोटो लीक कर नेताओं की छवि खराब करना गलत है. 

Advertisement

कविता ने ईडी के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्र सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो वह उन्हें और अन्य नेताओं को दोषी साबित कर जेल में रखें. 

केंद्र ने 8 साल में 9 राज्यों की सरकारें गलत तरीके से गिराईं

टीआरएस एमएलसी ने कहा कि देश का हर बच्चा जानता है कि चुनावी राज्यों में ईडी पीएम मोदी से पहले पहुंचती है, तेलंगाना में भी ऐसा ही हुआ है. तेलंगाना में अगले साल चुनाव हैं. पीएम मोदी हमें सलाखों के पीछे डाल सकते हैं, लेकिन हम फिर भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे और बीजेपी की विफलताओं को उजागर करेंगे.

कविता ने कहा कि मोदी सरकार 8 साल पहले आई थी और इन 8 सालों में 9 राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिरा दिया और गलत तरीके से अपनी सरकारें बनाईं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने ईडी का स्वागत किया है और हम उनके साथ सहयोग किया, फिर भी बीजेपी ओछी चाल चल रही है. 

Advertisement

अमित अरोड़ा ने एक साल में 10 बार किया संपर्क

मामले की जांच कर रही ईडी ने पिछले दिनों शराब घोटाला मामले में गुरुग्राम के शराब कारोबरी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. अमित अरोड़ा को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बेहद करीबी माना जाता है.

वहीं ईडी ने अमित अरोड़ा की रिमांड कॉपी में बताया कि कथित आबकारी नीति घोटाला होने के दौरान अमित ने के कविता, मनीष सिसोदिया और कैलाश गहलोत जैसे राजनेताओं 32 आरोपियों और संदिग्धों ने से फोन पर बात की थी. उसने TRS MLC कविता से दो अलग-अलग नंबरों के जरिए करीब 10 बार संपर्क किया था.

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि कविता ने एक अन्य बिजनेसमैन के जरिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement