भारतीय जनता युवा मोर्चा की हावड़ा के हर पुलिस स्टेशन में भारत माता की पूजा करने की योजना पश्चिम बंगाल में पुलिस के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन में बदल गई. भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों समर्थक गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन जुटने शुरू हो गए. पुलिस ने पुलिस स्टेशन परिसर से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
पुलिस की इस कार्रवाई के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने भारत माता की तस्वीर पर माला पहनाई और वहीं पूजा करने लगे. पुलिस प्रदर्शनकारियों को खड़ेदड़ने की जुगत में लगी रही, घसीटकर थाना परिसर से बाहर ले जाने की कोशिश भी की लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए. वे लगातार नारेबाजी भी करते रहे.
जैसे-जैसे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे, उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने एक अतिरिक्त बल भी बुला लिया. पुलिस ने बीजेपी यूथ बिग्रेड के नेता ओम प्रकाश सिंह को भी किनारे कर दिया, जिनकी अगुवाई में यह कार्यक्रम हो रहा था.
यह भी पढ़ें: नेताजी के हाथ में BJP का झंडा, खफा हुए चंद्र बोस, CAA पर छोड़ सकते हैं पार्टी
जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही थी इसी दौरान भारत माता की तस्वीर का फ्रेम टूट गया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. पुलिस और बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य आपस में भिड़ गए.
'पुलिस ने गलत तरीके से किया गिरफ्तार'
पुलिस ने ओम प्रकाश सिंह के साथ कई अन्य को हिरासत में ले लिया. ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने सभी पुलिस थानों से अनुमति मांगी थी और इस पूजा के बारे में सूचना भी दी थी. इसके जवाब में उन्हें हर जगह से नोटिस जारी किया गया. हर जगह एक ही वक्त पर पहुचंना असंभव था. ऐसे में हिरासत में लेना गलत है.
'TMC चला रही पश्चिम बंगाल पुलिस'
ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस को तृणमूल कांग्रेस चला रही है. टीएमसी मुस्लिम तुष्टीकरण में व्यस्त है. पुलिस उन मुस्लिमों को नहीं रोक रही है जो राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) और नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: CAA: BJP नेता ने PM मोदी को चेताया, दूसरे विभाजन की तरफ बढ़ रहा देश
ओम प्रकाश ने कहा कि उनकी वजह से ट्रांसपोर्ट ब्लॉक है, लोगों को जूझना पड़ रहा है. लेकिन हमें नोटिस भेज दिया गया क्योंकि हम भारत माता की पूजा कर रहे थे. क्योंकि हम हिंदू हैं इसलिए हमें हिरासत में ले लिया गया है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रोटेस्ट के बाद हावड़ा में तनाव जारी है. हिरासत में लिए गए अधिकांश लोगों को देर शाम तक रिहा कर दिया गया है.
(हावड़ा से विद्यानाथ झा की रिपोर्ट के साथ)
मनोज्ञा लोइवाल