CAA: BJP नेता ने PM मोदी को चेताया, दूसरे विभाजन की तरफ बढ़ रहा देश

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि देश बिखर रहा है. भारत में समुदायों के बीच एकता नहीं है. सिर्फ सुभाष चंद्र बोस जैसी शख्सियत ही हिंदुस्तान को विघटित होने से बचा सकती है.

Advertisement
बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस (Courtesy- Twitter) बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस (Courtesy- Twitter)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

  • CAA में मुस्लिमों को भी शामिल करने का कर चुके हैं वकालत
  • कहा- सिर्फ सुभाष चंद्र बोस जैसी शख्सियत रोक सकती है विघटन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके पौत्र और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का नाम लिए बगैर चंद्र कुमार बोस ने कहा कि राष्ट्र 'दूसरे विभाजन' की तरफ बढ़ रहा है. उनका यह बयान उस समय सामने आया है, जब नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस के हवाले से कहा, 'आज देश बिखर रहा है. मैं विस्तार में नहीं जा रहा हूं, लेकिन भारत में समुदायों के बीच एकता नहीं है.' नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर उन्होंने यह कहा कि सिर्फ उनके दादा सुभाष चंद्र बोस की तरह की शख्सियत ही हिंदुस्तान को विघटित होने से बचा सकती है. इसलिए अगर आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आगे नहीं करते हैं, तो देश बिखरेगा और फिर से देश का विभाजन होगा. यह बहुत स्पष्ट संदेश हैं, जिसे मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहूंगा.'

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के शाहीन बाग को 'शेम बाग' बताए जाने के बाद चंद्र कुमार बोस ने पीएम मोदी को चेताया है. इससे पहले बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने सीएए में मुस्लिमों को शामिल करने की वकालत कर चुके हैं. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर विचार करने से इनकार कर दिया है. इससे कुछ दिन पहले बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम में मुस्लिमों को शामिल करने की मांग की और दिल्ली चुनावों से दूरी बना ली.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सड़क पर उतरे युवाओं के विचार महत्वपूर्ण

शाहीन बाग 'शेम बाग' बन चुका है- गोयल

आपको बता दें कि पिछले करीब सवा महीने से दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध का केंद्र बना हुआ है. इसको लेकर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि शाहीन बाग 'शेम बाग' बन चुका है. इसके अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. विपक्षी दल भी नागरिकता संशोधन अधिनियम पर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी बोले- लोकसभा की सीटों की संख्या बढ़ाकर 1000 की जाए

वहीं, मोदी सरकार का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और झूठ फैलाया जा रहा है. इस कानून का देश के मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है. यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बैद्ध को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से यह भी साफ कर दिया है कि सरकार किसी भी कीमत पर सीएए पर अपने कदम पीछे नहीं हटाएगी. नागरिकता संशोधन अधिनियम हरहाल में लागू किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement