ममता का हमला- नोटबंदी से केवल पीएम और उनके करीबी लोगों को फायदा

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी समझते हैं कि वो एक शेर हैं और जो कुछ भी वो कर रहे हैं वो सब सही है. सबकुछ ऐसे रहस्यमय तरीके से किया जा रहा है जैसे पीएम मोदी अलीबाबा हों. उन्हें समझना चाहिए कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

सना जैदी / मनोज्ञा लोइवाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

नोटबंदी के फैसले के बाद से ममता बनर्जी लगातार विरोध कर रही हैं और खुलकर बोल रही हैं. नोटबंदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से देश में आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. ममता ने सरकार से पूछा कि ब्लैक मनी कहां है?

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी से सिर्फ पीएम मोदी और उनके लोगों को ही फायदा है. ममता ने ट्वीट किया कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद एक महीने में 90 से ज्यादा लोगों ने जान दी है. उन्होंने ट्विटर पर 90 नामों की एक लिस्ट भी पोस्ट किया की है. इस लिस्ट में उन लोगों के नाम हैं जिन्होंने नोटबंदी के बाद हुए कैश की किल्लत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता की कोई फिक्र नहीं करते हैं. सत्ताधारी केंद्र सरकार के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह पटरी से उतर गई है. ममता ने कहा कि आरबीआई गवर्नर भी मोदी जी के साथ हैं जबकि उन्हें अपना काम करना चाहिए.

 

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी समझते हैं कि वो एक शेर हैं और जो कुछ भी वो कर रहे हैं वो सब सही है. सबकुछ ऐसे रहस्यमय तरीके से किया जा रहा है जैसे पीएम मोदी अलीबाबा हों. उन्हें समझना चाहिए कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement