NEWS@10AM: अभी तक की बड़ी खबरें

बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह भगोड़े नहीं है. वहीं शिवसेना ने सभी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा है कि कई नेताओं और अधिकारियों ने विजय माल्या का नमक खाया है.

Advertisement
अभी तक की बड़ी खबरें अभी तक की बड़ी खबरें

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह भगोड़े नहीं है. वहीं शिवसेना ने सभी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा है कि कई नेताओं और अधिकारियों ने विजय माल्या का नमक खाया है.

विजय माल्या ने किया ट्वीट, कहा- मैं भागा नहीं, न भगोड़ा हूं, अंतरराष्ट्रीय बिजनेसमैन हूं
बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह भगोड़े नहीं है. उन्होंने कहा कि वह एक अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हैं और अक्सर विदेश यात्राएं करते रहते हैं.

Advertisement

शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा, मुखपत्र सामना में माल्या को बताया 'आर्थिक आतंकवादी'
शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में विजय माल्या के विदेश भागने पर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. शिवसेना ने सभी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा है कि कई नेताओं और अधिकारियों ने विजय माल्या का नमक खाया है इस लिए देश से भागने में उसकी मदद की.

जेएनयू मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता ओम माथुर ने राहुल गांधी पर की अभद्र टिप्पणी
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर ने जेएनयू मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है.

श्री श्री रविशंकर के मेगा शो के लिए होगा ट्रैफिक डायवर्जन
तीन दिनों तक चलने वाले वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी दौर में हैं. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के जरिए दुनिया देखने वाली है कि एक ऐसे शानदार आयोजन का जिसमें 155 देशों के 35 हजार कलाकर अपनी कला का नायाब प्रदर्शन करने वाले हैं.

Advertisement

आज से शुरू होगा श्री श्री का 'मेगा शो', पीएम करेंगे उद्घाटन
श्री श्री रविशंकर का विवादित कार्यक्रम आज से शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे 'वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल' का उद्घाटन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement