तीन दिनों तक चलने वाले वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी दौर में हैं. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के जरिए दुनिया देखने वाली है कि एक ऐसे शानदार आयोजन का जिसमें 155 देशों के 35 हजार कलाकर अपनी कला का नायाब प्रदर्शन करने वाले हैं.
इस शानदार आयोजन के लिए पिछले कई महीनों से दिल्ली में यमुना नदी के किनारे तैयारी की जा रही है. ये आयोजन शुक्रवार 11 मार्च से शुरु होगा और रविवार 13 मार्च तक चलेगा. यमुना में जिस जगह पर इसका आयोजन किया जा रहा है वो जमीन डीडीए की है और ये मयूर विहार फेज एक मेट्रो स्टेशन, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी फ्लाईवे और सरायकाले खां बस अड्डे के सामने है.
शुक्रवार दोपहर के बाद से ट्रैफिक में बदलाव
इस आयोजन में भाग लेने के लिए 155 देसों के 35 हजार कालाकर भारत पहुंचे हैं. इसके अलावा पुलिस को अनुमान है कि हर रोज यहां पर दो लाख लोग पहुंचेंगे. जिसकी वजह से डीएनडी फ्लाईवे, मयूर विहार लिंक रोड और सरायकाले खां की तरफ रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम लग सकता है. खासकर शुक्रवार की शाम. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को अमूमन ट्रैफिक ज्यादा होता है, और आयोजन की वजह से रिंग रोड और मयूर विहार लिंक रोड पर जाम लग सकता है. पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक में परिवर्तन आयोजन शुरु होने से करीब दो घंटे पहले लागू होगा. यानी शुक्रवार दोपहर के बाद से ट्रैफिक में बदलाव होगा.
स्पेशल सीपी, ट्रैफिक मुक्तेश चंद्र ने कहा, 'शुक्रवार को जम लग सकता है. पुलिस ने आयोजन के लिए गाडियों के दस हजार पास जारी किए हैं. साथ ही ट्रैफिक में कुछ परिवर्तन भी किए हैं-
- रिंग रोड पर भैरों रोड टी प्वाइंट से सभी ट्रैफिक को राजघाट की तरफ मोड़ा जाएगा.
- महामाया फ्लाईओवर से आने वाला ट्रैफिक कालिंदी कुंज की तरफ मोड़ा जाएगा
- सेक्टर 15 नोएडा से आने वाला ट्रैफिक डीएनडी की तरफ ही जाएगा
- अक्षरधाम फ्लाइओवर के नोएडा कट को बंद कर दिया जाएगा.
- आश्रम चौक से डीएनडी की तरफ ट्रैफिक बंद रहेगा.
- नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक बंद रहेगा..
यह भी ध्यान रखें-
बदरपुर, फरीदाबाद से आने वाले लोग मथुरा रोड आश्रम चौक, जंगपुरा होते हुए सेंट्रल दिल्ली या नार्थ दिल्ली जा सकते हैं, उधर से आने वाले जिन्हें बदरपुर की तरफ जाना है वो इस रोड से जा सकते हैं. नोएडा से कश्मीरी गेट की तरफ जिसे जाना है वो मदर डेयरी के सामने से होते हुए विकास मार्ग की तरफ से सीधे जा सकते हैं. नोएडा से जिन्हें साउथ दिल्ली जाना होगा वो महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होते हुए जा सकते हैं.
पुलिस का कहना है कि जिन गाडियों पर पार्किंग स्टीकर नहीं लगे होंगे उन्हें पार्किंग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. स्पेशल सीपी का कहना है कि पुलिस ने आयोजकों से भैरों मंदिर और राजघाट पर पार्किंग बनाने और वहां से शटल सेवा देने के लिए आग्रह किया है. पुलिस का कहना है कि इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के हजारों जवान रोड पर मौजूद रहेंगे ताकि ट्रैफिक को जहां तक हो सके सुचारू रूप से चलाया जा सके.
ब्रजेश मिश्र / हिमांशु मिश्रा