फेसबुक पर मोदी बने दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में पांच माह में 70 लाख का इजाफा हुआ है और वह इस साइट पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हो गए हैं. वहीं ट्विटर पर प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या 80 लाख से अधिक हो गई है.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में पांच माह में 70 लाख का इजाफा हुआ है और वह इस साइट पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हो गए हैं. वहीं ट्विटर पर प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या 80 लाख से अधिक हो गई है.

इस साइट पर लोकप्रियता के मामले में अब मोदी सिर्फ दो व्यक्तियों अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पोप से ही पीछे हैं. सोशल मीडिया का सक्रियता से इस्तेमाल करने वाले मोदी के फेसबुक पर प्रशंसकों की संख्या में पांच माह में ही 70 लाख का इजाफा हुआ है और यह संख्या 2.5 करोड़ से अधिक हो गई है.

Advertisement

फेसबुक पर प्रशंसकों की संख्या के मामले में प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ही पीछे हैं. ओबामा के प्रशंसकों की संख्या 4.36 करोड़ है. इसी तरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में मोदी तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ ओबामा और पोप हैं.

जुलाई में फेसबुक पर मोदी के दोस्तों की संख्या 1.8 करोड़ थी, जबकि ट्विटर पर उनको 50.9 लाख लोग फॉलो कर रहे थे. ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में ओबामा 4.3 करोड़ फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं. उनके बाद पोप फ्रांसिस का नंबर आता है, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 1.4 करोड़ है.

ट्विटर ने बयान में कहा कि मई में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद से मोदी के फॉलोअर्स की संख्या दोगुनी हो गई है. उनका चुनावी जीत पर किया गया ट्वीट भारत में सबसे अधिक बार दोबारा ट्वीट किया जाने वाला रहा. इसे 70,586 बार फिर ट्वीट किया गया.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि मोदी सोशल मीडिया पर इन्वेंशन में आगे हैं. वह दुनिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपनी विदेश यात्राओं के दौरान ट्विटर मिरर साथ लेकर जाते हैं. फेसबुक पर उनके आईएनएस विक्रमादित्य पोस्ट को 8.22 लाख लाइक मिले.

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर उनके पोस्ट को 7.72 लाख लोगों ने लाइक किया. वहीं जी-20 नेताओं के साथ बैठक पर उनके पोस्ट को 4.47 लाख और उनकी मार्क जकरबर्ग के साथ बैठक के पोस्ट को 6.19 लाख लाइक मिले थे. अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट के साथ टूल का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया था.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement