यूपीएससी परीक्षा में उम्र सीमा नहीं घटाने जा रही है मोदी सरकार

सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा घटाने के यूपीए सरकार के फैसले को मोदी सरकार ने पलट दिया है. सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार यूपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों की उम्र सीमा घटाने से संबंधित कोई फैसला नहीं करने वाली है. परीक्षार्थियों की उम्र सीमा पहले की तरह ही होगी.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा घटाने के यूपीए सरकार के फैसले को मोदी सरकार ने पलट दिया है. सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार यूपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों की उम्र सीमा घटाने से संबंधित कोई फैसला नहीं करने वाली है. परीक्षार्थियों की उम्र सीमा पहले की तरह ही होगी.

इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी सरकार यूपीए-2 के दौरान उम्र सीमा घटाने के फैसले पर अमल कर सकती है. सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सिविल सेवा में उम्र सीमा घटाने को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है. इससे पहले भी कई बार सिविल सेवा परीक्षा में उम्र घटाने पर विचार किया जा चुका है. लेकिन ग्रामीण इलाकों के छात्रों को इससे नुकसान की संभावनाओं को देखते हुए उम्र सीमा नहीं घटाई गई.

Advertisement

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली सरकार के लिए किसी भी फैसले को लागू करने से पहले उसकी समीक्षा की जाएगी. कोई भी फैसला लेने से पहले पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement