Operation Sindoor: शवों को निकालते लोग, तबाह इमारतें... PoK से आया भारतीय अटैक के बाद का Video

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भारत द्वारा की गई मिसाइल कार्रवाई के बाद एक व्यक्ति के जनाजे को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया. हमले में मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा. मौके पर पाकिस्तानी सेना तैनात रही. जनाजे के साथ परिजन मौजूद थे. आसपास के इलाकों में पुलिस चेकपोस्ट लगाए गए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
पीओके में मिसाइल हमले के बाद जनाजा एंबुलेंस में ले जाते हुए पीओके में मिसाइल हमले के बाद जनाजा एंबुलेंस में ले जाते हुए

aajtak.in

  • मुजफ्फराबाद,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

भारत की तरफ से सीमा पार की गई मिसाइल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हैं. मुजफ्फराबाद में हमले के बाद एक मृतक के जनाजे को एंबुलेंस में रखा गया.

एपीटीएन के वीडियो में साफ दिखा कि जिस इलाके में मिसाइल गिरा, वहां एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मौके पर तैनात नजर आए. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोगों ने जनाजा कंधे पर उठाया और उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया. मृतक का एक रिश्तेदार जनाजे के पास एंबुलेंस में बैठा दिखा.

Advertisement

जनाजे को एंबुलेंस में रखते परिजन

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मस्जिद के पास पुलिस चेकपोस्ट लगाए गए हैं. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं. भारत की इस कार्रवाई के बाद एलओसी पर तनाव और बढ़ गया है. 

बता दें, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों पर भारत के एयरस्ट्राइक से वहां की जमीन हिल गई. आम लोग घरों से निकलकर पहाड़ियों पर भागने लगे. शहर की मस्जिद से घोषणाएं होने लगीं कि लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. 

भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. आधी रात को हुए इस हमले से शहर के लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगहों पर भागने लगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement