NewsWrap: कांग्रेस संसदीय दल की अहम बैठक आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

संसद के सेंट्रल हॉल में आज कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक होगी, जिसमें नेता विपक्ष का चुनाव किया जाएगा. वहीं दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका से बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि भारत को मिलने वाले जीएसपी दर्जे को खत्म करने के फैसले से अमेरिका पीछे नहीं हटेगा. एक साथ पढ़िए शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
सोनिया और राहुल गांधी (फाइल फोटो) सोनिया और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

1- कांग्रेस संसदीय दल की अहम बैठक आज, राहुल या सोनिया, कौन बनेगा नेता विपक्ष?

संसद के सेंट्रल हॉल में आज कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक होगी, जिसमें नेता विपक्ष का चुनाव किया जाएगा. कांग्रेस चीफ राहुल गांधी या यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी में से कोई एक इस पद के लिए चुना जा सकता है. लोकसभा चुनाव में जीते नवनिर्वाचित सांसद भी आज पहली बार दोनों नेताओं से मिलेंगे. साथ ही राज्यसभा सदस्य भी बैठक का हिस्सा बनेंगे. मीटिंग में आगामी संसद सत्र की रणनीति भी तय की जाएगी.

Advertisement

2-नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा झटका, खत्म होगी अमेरिका से व्यापार में मिली छूट

दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका से बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि भारत को मिलने वाले जीएसपी दर्जे को खत्म करने के फैसले से अमेरिका पीछे नहीं हटेगा. जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज या सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) अमेरिका की ओर से बाकी देशों को बिजनेस में दी जाने वाली छूट की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है. इसके तहत दर्जा पाने देशों को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को एक्सपोर्ट करने की छूट मिलती है. व्हाइट हाउस की घोषणा के मुताबिक भारत का जीएसपी दर्जा 5 जून 2019 को खत्म हो जाएगा.

3-नए HRD मिनिस्टर निशंक भी डिग्री विवाद में घिरे, नाम के आगे डॉक्टर पर उठे सवाल

Advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्रालय(MHRD) में डिग्री विवाद के थमने के फिलहाल आसार नहीं दिख रहे हैं. नए बने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कथित फेक डिग्री विवाद में खुद को घिरा पा सकते हैं. नाम के आगे डॉक्टर लगाने के उनके शौक ने उन्हें श्रीलंका स्थित एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से दो-दो मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. जबकि यह विश्वविद्यालय श्रीलंका में पंजीकृत ही नहीं है.

4-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट और तेज, 5 महीने में 101 आतंकी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट और तेज हो गया है. कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकी ढेर हुए हैं. पिछले पांच महीने में आतंकियों पर सुरक्षाबलों का जमकर कहर टूटा है. इन पांच आतंकियों के खात्मे के साथ ही घाटी में इस साल अब तक 101 आतंकी मारे जा चुके हैं.

5-इस दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के हर मैच की भविष्यवाणी की, बताया-किससे हारेगा भारत

ऐसे समय में जब कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए सेमीफाइनल की भविष्यवाणी करने में व्यस्त हैं, न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने एक कदम आगे बढ़कर टूर्नामेंट के लगभग हर मैच के परिणाम की भविष्यवाणी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement