रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया गया बयान अब सदन तक पहुंच गया है. सदन में अपने पहले भाषण के दौरान अमित शाह ने चिदंबरम के बयान का जिक्र किया और कहा कि पकौड़ा बनाना कोई शर्म की बात नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की बड़ी खबरें.
1- संसद में भी गूंजा 'पकौड़ा रोजगार', शाह बोले- बनाना नहीं, मजाक उड़ाना शर्म की बात
रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया गया बयान अब सदन तक पहुंच गया है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अमित शाह ने राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने रोजगार को लेकर पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया और कांग्रेस को मजाक न बनाने की नसीहत दी.
2- जेड प्लस सिक्योरिटी के सवाल पर नीतीश कुमार ने खोया आपा, कहा- बकवास ना करें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है और दिल्ली में रहने के लिए एक आलीशान बंगला भी उनके नाम पर आवंटित हो चुका है, मगर इसको लेकर पत्रकारों ने जब सोमवार को नीतीश से सवाल पूछे तो मुख्यमंत्री बिफर उठे.
3- सीजफायर उल्लंघन पर मोदी सरकार के बड़े बोल, तब और अब
पाकिस्तान की ओर से रविवार को हुए सीज़फायर उल्लंघन में कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान इसके बावजूद बाज नहीं आ रहा है, लगातार फायरिंग कर रहा है. अब पाकिस्तान की कायराना करतूत को लेकर देशभर में एक बार फिर गुस्सा पनप रहा है, वहीं सरकार की ओर से कड़ा जवाब देने की बात की जा रही है. विपक्ष की ओर से भी लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से 2017 में 860 से भी ज्यादा बार सीज़फायर उल्लंघन किया, तो वहीं जनवरी 2018 में ही ये आंकड़ा 160 पार कर गया है.
4- दूसरी शादी करने मंडप पर बैठा था दूल्हा, पहली पत्नी को देख भागा
रायपुर के कोरबा में एक युवक ने चोरी छिपे एक लड़की के साथ प्रेम विवाह किया. परिजनों के गुस्से और अनहोनी की आशंका के चलते उसने अपनी प्रेमिका को समाज के सामने बतौर पत्नी कभी भी पेश नहीं किया. हालांकि, दोनों साथ रहते, लेकिन युवक ने किसी को भी जाहिर नहीं किया कि वो शादी कर चुका है.
5- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छलके जाम, पार्टी में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद FIR दर्ज
रायपुर में हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हुआ. तमाम कायदे कानून को ताक पर रख कर यूनिवर्सिटी परिसर के भवन में शराब की पार्टी हुई. कई छात्र और छात्राओं ने मदहोशी की हालत में खूब बवाल किया. इसी बीच आईटीएम यूनिवर्सिटी से आए एक छात्र ने पार्टी के दौरान लॉ यूनिवर्सिटी की सीनियर छात्रा से छेड़छाड़ की. इसके बाद पार्टी में विवाद की स्थिति बन गई. इस घटना के बाद शराब के नशे में धुत्त ज्यादातर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.
सना जैदी