नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छलके जाम, पार्टी में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद FIR दर्ज

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में देर रात तक जाम छलकते रहे. फ्रेशर पार्टी में लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से हुई छेड़छाड़ के बाद हंगामा हुआ, FIR दर्ज.  आरोपी छात्र आईटीएम यूनिवर्सिटी का है.

Advertisement
हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

अजीत तिवारी / सुनील नामदेव

  • कोरबा,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

रायपुर में हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हुआ. तमाम कायदे कानून को ताक पर रख कर यूनिवर्सिटी परिसर के भवन में शराब की पार्टी हुई. कई छात्र और छात्राओं ने मदहोशी की हालत में खूब बवाल किया.

इसी बीच आईटीएम यूनिवर्सिटी से आए एक छात्र ने पार्टी के दौरान लॉ यूनिवर्सिटी की सीनियर छात्रा से छेड़छाड़ की. इसके बाद पार्टी में विवाद की स्थिति बन गई. इस घटना के बाद शराब के नशे में धुत्त ज्यादातर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला बढ़ने के बाद आखिरकर पार्टी बंद करनी पड़ी. दूसरे दिन पीड़ित छात्रा ने छेड़छाड़ की घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

Advertisement

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में सवालों के घेरे में है. बताया जाता है कि शराब पार्टी आधी रात हो जाने के बावजूद भी जारी रही. यूनिवर्सिटी परिसर में शराब परोसने और आधी रात के बाद भी पार्टी जारी रखने की अनुमति किसने और क्यों दी यह जांच का प्रश्न है. घटना के खुलासे के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अपने स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास किया.

पीड़ित छात्रा आरोपी पर कार्रवाई करना चाहती थी. इसके चलते जब नई राजधानी स्थित राखी थाना में घटना की शिकायत की गई तब मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपी आईटीएम यूनिवर्सिटी का छात्र है. उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है.

राखी थाने के इंस्पेक्टर एनडी साहू के मुताबिक आरोपी छात्र फरार है. उन्होंने दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आठवें सेमेस्टर के छात्रों की ओर से एक फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई थी. इसमें सभी जूनियर छात्रों को बुलाया गया था. सीनियर छात्र विश्वजीत कुमार अपने दोस्त आयुष को लेकर पंहुचा था.

Advertisement

वह आईटीएम यूनिवर्सिटी का छात्र है. वह भी पार्टी में शामिल था. डांस के दौरान उसने एक छात्रा से बदसलूकी की. इसके बाद छात्रा ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया. यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि छात्रा से शिकायत वापस लेने के लिए प्रबंधन दबाव बनाए हुए है. संस्था की गरिमा का हवाला दे कर पीड़ित छात्रा को मिडिया में किसी भी तरह का बयान देने से रोका गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement