Mysuru: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, मुंह में विस्फोटक पाउडर डालकर प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत

मैसूर जिले के भेर्या गांव में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. आरोपी प्रेमी ने महिला के मुंह में विस्फोटक पाउडर डालकर उसकी जान ले ली. आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement
लॉज में महिला की हत्या (File Photo: ITG) लॉज में महिला की हत्या (File Photo: ITG)

सगाय राज

  • मैसूरु,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

कर्नाटक के मैसूर जिले में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. भेर्या गांव के एक लॉज में प्रेमी ने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते  ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है.

Advertisement

मृतका की पहचान रक्षिता (20) के रूप में हुई है, जो हंसूर तालुक के गेरासनहल्लि गांव की रहने वाली थी. आरोपी सिद्धराजु पेरियापटना तालुक के बेट्टादापुरा गांव का रहने वाला है. 

प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

जानकारी के अनुसार, रक्षिता की शादी एक प्रवासी मजदूर से हुई थी जो केरल में काम करता है. इसके बावजूद उसका आरोपी सिद्धराजु से प्रेम संबंध था. घटना वाले दिन दोनों एक लॉज में ठहरे थे, जहां किसी बात पर विवाद हो गया. गुस्से में आरोपी ने रक्षिता के मुंह में विस्फोटक पाउडर डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

वारदात के बाद आरोपी ने घटना को मोबाइल फोन के ब्लास्ट के रूप में दिखाने की कोशिश की. हालांकि, जब वह मौके से भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

सलिग्रामा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मैसूर एसपी विष्णुवर्धन एन ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए रसायन की जांच एफएसएल टीम कर रही है. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement