कोलकाताः बिग बाजार के ट्रायल रूम में बना रहा था कपड़े बदलने आई लड़की का वीडियो

कोलकाता के एक बिग बाजार के ट्रायल रूम में बड़ी घटना होने से बच गई. यहां कपड़े बदलने गई एक लड़की ने एक छेद में से झांकते एक शख्स को पकड़ लिया, जो उसकी वीडियो बनाने जा रहा था.

Advertisement
लड़की का आरोप- उसकी वीडियो बना रहा था आरोपी लड़की का आरोप- उसकी वीडियो बना रहा था आरोपी

मोनिका शर्मा / इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

कोलकाता के एक बिग बाजार के ट्रायल रूम में बड़ी घटना होने से बच गई. यहां कपड़े बदलने गई एक लड़की ने एक छेद में से झांकते एक शख्स को पकड़ लिया, जो उसकी वीडियो बनाने जा रहा था.

छेद से झांक रहा था आरोपी
दक्षिण कोलकाता में बने हाइलैंड पार्क के बिग बाजार में एक लड़की शॉपिंग करने आई थी. वो कपड़े ट्राई करने के लिए वहां बने ट्रायल रूम में गई. वहां बने एक छेद को देखते ही लड़की चौकन्नी हो गई और जैसे ही उसने छेद में से झांकते शख्स को देखा, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. लड़की ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वो भाग निकला. हालांकि उसका मोबाइल फोन वहीं गिर गया.

Advertisement

बिग बाजार ने मांगी माफी
इस मामले में बिग बाजार ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जो शख्स वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था , वो मॉल में काम कर रही एजेंसी का वर्कर था. साथ ही बिग बाजार के स्थानीय ऑफिसर ने इस घटना के लिए माफी भी मांगी है. बिग बाजार ने न सिर्फ आरोपी लड़के को नौकरी से निकलाने के लिए कहा है बल्कि एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच
लड़की ने पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement