लड़की की निगाह जैसे ही मोबाइल फोन पर पड़ी, उसने तुरंत ही अलार्म बजा दिया और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन भी मिला दिया. इस घटना के तुरंत बाद शोरूम पर छापा मारा गया और स्टोर मैनेजर पुलकित सनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलकित पर आईपीसी के सेक्शन 354 के तहत मोलेस्टेशन और 354सी के तहत छिपकर किसी महिला को देखने और उसकी निजी तस्वीरें खींचने का केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान पुलकित ने कुबूला कि फोन उसने खुद ही छुपाया था. लखनऊ का रहने वाला पुलकित एक एमबीए ग्रेजुएट है और उसने यह स्टोर 8 महीने पहले एक मैनेजर के तौर पर ज्वाइन किया था.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कहीं इन रिकार्डेड वीडियो का इस्तेमाल किसी कमर्शियल उद्देश्य से तो नहीं कर रहा था. एक अधिकारी के अनुसार, 'वीडियो रिकॉर्डिंग करने का उद्देश्य अभी भी साफ तौर पर पता नहीं चला है. हांलांकि आरोपी कुबूल कर चुका है कि वो यह सब सिर्फ अपने लिए निजी तौर पर ही कर रहा था. लेकिन हम पता लगा रहे हैं कि कहीं उसने ऐसी रिकॉर्डिंग्स किसी वेबसाइट पर तो अपलोड नहीं कीं.'
aajtak.in