दुकान के ट्रायल रूम में वीडियो रिकॉर्डिंग मोड पर मिला फोन

दीवारों के कान ही नहीं बल्कि आंखें भी होती हैं. इसलिए किसी शोरूम में कपड़े ट्राई करने जाएं, तो जरा सावधानी बरतें. सोमवार दोपहर साउथ दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में वैन ह्यूसन जैसी बड़ी ब्रांड के शोरूम के ट्रायल रूम में एक लड़की के साथ दुर्घटना होते होते बची.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

दीवारों के कान ही नहीं बल्कि आंखें भी होती हैं. इसलिए किसी शोरूम में कपड़े ट्राई करने जाएं, तो जरा सावधानी बरतें. सोमवार दोपहर साउथ दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में वैन ह्यूसन जैसी बड़ी ब्रांड के शोरूम के ट्रायल रूम में एक लड़की के साथ दुर्घटना होते होते बची. 23 साल की यह लड़की, जो कि एक एमएनसी में जॉब करती है, जब कपड़े ट्राई करने शोरूम के ट्रायल रूम में गई तो वहां उसने दरवाजे के बीच की दरार में एक मोबाइल फोन को पकड़ा जो वीडियो रिकॉर्डिंग मोड पर था. इसके बाद शोरूम के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लड़की की निगाह जैसे ही मोबाइल फोन पर पड़ी, उसने तुरंत ही अलार्म बजा दिया और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन भी मिला दिया. इस घटना के तुरंत बाद शोरूम पर छापा मारा गया और स्टोर मैनेजर पुलकित सनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलकित पर आईपीसी के सेक्शन 354 के तहत मोलेस्टेशन और 354सी के तहत छिपकर किसी महिला को देखने और उसकी निजी तस्वीरें खींचने का केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान पुलकित ने कुबूला कि फोन उसने खुद ही छुपाया था. लखनऊ का रहने वाला पुलकित एक एमबीए ग्रेजुएट है और उसने यह स्टोर 8 महीने पहले एक मैनेजर के तौर पर ज्वाइन किया था.

Advertisement

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कहीं इन रिकार्डेड वीडियो का इस्तेमाल किसी कमर्शियल उद्देश्य से तो नहीं कर रहा था. एक अधिकारी के अनुसार, 'वीडियो रिकॉर्डिंग करने का उद्देश्य अभी भी साफ तौर पर पता नहीं चला है. हांलांकि आरोपी कुबूल कर चुका है कि वो यह सब सिर्फ अपने लिए निजी तौर पर ही कर रहा था. लेकिन हम पता लगा रहे हैं कि कहीं उसने ऐसी रिकॉर्डिंग्स किसी वेबसाइट पर तो अपलोड नहीं कीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement