लेडीज ट्रायल रूम में रखा मोबाइल कैमरा, सेल्समैन गिरफ्तार

शहर के एक मॉल में स्थित कपड़ों के शोरूम के एक कर्मचारी को महिलाओं के ट्रायल रूम में कथित रूप से एक मोबाइल कैमरा लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऐसा एक महिला की शिकायत के बाद किया गया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

शहर के एक मॉल में स्थित कपड़ों के शोरूम के एक कर्मचारी को महिलाओं के ट्रायल रूम में कथित रूप से एक मोबाइल कैमरा लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऐसा एक महिला की शिकायत के बाद किया गया.

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय शाहजहां को एक महिला की शि‍कायत के बाद गिरफ्तार किया गया. महिला ने रविवार रात वाइटटिला के लोकप्रिय मॉल के कपड़ों के एक शोरूम में कथित रूप से ट्रायल रूम की तरफ रूख कर मोबाइल कैमरा देखा और उसकी शिकायत की. पुलिस ने बताया कि पति के साथ आई महिला को उस वक्त सेल्समैन पर शक हो गया, जब उसने ट्रायल रूम से सामानों का ढेर हटाने के लिए समय मांगा.

Advertisement

न्यायिक हिरासत में आरोपी
पुलिस के मुताबिक, ट्रायल रूम में घुसने के बाद महिला ने चारों तरफ का जायजा लिया. उसने अपनी दिशा में रूख किए एक मोबाइल कैमरा पाया. महिला ने तुरंत शोरूम के मैनेजर को इसकी सूचना दी और पलारीवत्तोम पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी शाहजहां एक हफ्ता पहले ही काम पर आया था. संदेह है कि उसी ने यह कैमरा वहां लगाया. पुलिस ने आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement