एक्सीडेंट में हुई थी पत्नी की मौत, सपना पूरा करने को बनाया पुतला फिर किया गृह प्रवेश

कर्नाटक के कोप्पल से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो हर किसी को भावुक कर देती है. एक व्यापारी ने अपनी मृत पत्नी का पुतला बनवाया और फिर नए घर में प्रवेश लिया, ताकि उसका सपना पूरा हो सके.

Advertisement
गृह प्रवेश के दौरान मौजूद रहीं दोनों बेटियां गृह प्रवेश के दौरान मौजूद रहीं दोनों बेटियां

aajtak.in

  • कोप्पल (बेंगलुरु),
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

  • कर्नाटक से सामने आई भावुक कहानी
  • पत्नी के पुतले के साथ किया नए घर में प्रवेश

कोरोना वायरस के महासंकट से जूझ रही दुनिया में इन दिनों हर तरफ गम दिखाई दे रहा है. लेकिन इस गमगीन वक्त में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती हैं. कर्नाटक से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है जो प्यार को एक नई परिभाषा देती है. यहां एक व्यापारी ने अपनी पत्नी का सिलिकॉन का पुतला बनवाया और नए घर में प्रवेश लिया.

Advertisement

दरअसल, कोप्पल के रहने वाले व्यापारी श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी का 2017 में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. लेकिन माधवी ने अपने एक नए घर का सपना देखा था जो अब पूरा हुआ है. ऐसे में श्रीनिवास गुप्ता ने नए घर में पत्नी का सिलिकॉन का पुतला बनवाया और उसी के साथ नए घर में प्रवेश लिया.

श्रीनिवास के मुताबिक, बेंगलुरु के आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ति ने एक साल की मेहनत के बाद उनकी पत्नी का स्टैच्यू बनाया है. इसके लिए सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया.

श्रीनिवास ने बताया कि पहले उनके विचार में मोम का पुतला आया था लेकिन आर्टिस्ट ने सलाह दी कि यहां गर्म इलाका है, ऐसे में सिलिकॉन का स्टैच्यू ही बेहतर रहेगा.

नए घर में प्रवेश के दौरान श्रीनिवास गुप्ता भावुक हुए और कहा कि नए घर में उनकी पत्नी लौटी हैं, उन्हें काफी खुशी है. ये उसका सपना था.

Advertisement

श्रीनिवास की पत्नी माधवी तिरुपति की यात्रा के दौरान एक एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं, जिसमें उनकी मौत हुई थी. हालांकि, इस हादसे में दोनों बेटियों को भी चोट पहुंची लेकिन बाद में वो ठीक हो गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement