बेंगलुरु: 19 अस्पतालों के खिलाफ केस दर्ज, सरकारी कोटे पर नहीं दिए बेड

फिलहाल सभी अस्पतालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, के सेक्शन 58 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा अस्पताल के बाहर लाइसेंस रद्द किए जाने का बैनर भी लगाया गया है. हालांकि अस्पताल में अभी भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
19 अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई 19 अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई

नोलान पिंटो

  • कर्नाटक,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

  • अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड सरकारी कोटे पर देने का निर्देश
  • 19 अस्पतालों पर निर्देश नहीं मानने को लेकर कार्रवाई
बेंगलुरु में सभी प्राइवेट अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड सरकारी कोटे पर देने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कई अस्पताल निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे. जिसके बाद ब्रुहत बेंगलुरु महानगरपालिका ने कार्रवाई करते हुए शहर के 19 अस्पतालों पर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि ब्रुहत बेंगलुरु महानगरपालिका की तरफ से अस्पतालों को बार-बार निर्देश जारी किया जा रहा था. आखिरकार उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी. जो अधिकारी साउथ जोन में निरीक्षण के लिए गए थे, उन्होंने कहा कि अस्पताल को निर्देश मानने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था.

फिलहाल सभी अस्पतालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, के सेक्शन 58 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा अस्पताल के बाहर लाइसेंस रद्द किए जाने का बैनर भी लगाया गया है. हालांकि अस्पताल में अभी भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुनीष मौदगिल ने कहा कि सभी अस्पतालों को निर्देश का पालन करते हुए जरुरतमंद लोगों के लिए 50 प्रतिशत बेड छोड़ना चाहिए था. फिलहाल 19 अस्पताल मालिकों और सीईओ के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, के सेक्शन 58 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

राहुल से संवाद में मुहम्मद यूनुस ने कहा- कोरोना संकट ने दिया है हमें नई इकोनॉमी बनाने का मौका

जिन अस्पतालों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं- अनुग्रह विट्ठला अस्पताल, विनायक अस्पताल, प्रशांत अस्पताल, राधा-कृष्ण अस्पताल, गुरुश्री अस्पताल, कालभैरेश्वर अस्पताल, पद्मश्री अस्पताल, मारुति अस्पताल, प्रोमेद अस्पताल, एनयू अस्पताल, दीपक अस्पतला, सेवाक्षेत्र अस्पताल, उद्भव अस्पताल, गंगोत्री अस्पताल, एक्यूरा अस्पताल, करनाथ अस्पताल, एचसीजी कैंसर अस्पताल, त्रिनिटी अस्पताल और मैया अस्पताल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement