कपिल मिश्रा बोले- कांग्रेस और AAP में गठबंधन नहीं, फटबंधन होगा

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि यह गठबंधन नहीं 'फटबंधन' होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह फ़टे हुए पर पैबंद लगाने की कोशिश की जा रही है, यह शर्मनाक है.

Advertisement
कपिल मिश्रा (फाइल फोटो) कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

सना जैदी / मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तालमेल को लेकर जो कयास लगाए जा रहे हैं, उसके चलते दिल्ली में राजनीति फिर गर्मा गई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इस संभावित गठबंधन पर दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने करारा हमला किया है.

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि यह गठबंधन नहीं 'फटबंधन' होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह फ़टे हुए पर पैबंद लगाने की कोशिश की जा रही है, यह शर्मनाक है. क्योंकि मनमोहन सिंह, शीला दीक्षित, कपिल सिब्बल और सभी की लिस्ट बनाकर उनके घोटालों की लिस्ट सुनाई जाती थी. इंडिया अगेंस्ट करप्शन बनाकर आम आदमी पार्टी बनाई गई और आज कुर्सी के लिए घुटने टेककर कांग्रेस के सामने लेटे हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए गठबंधन की कोशिश कर रही है.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हाई लेवल पर बातचीत जारी है. कपिल ने दावा किया कि मनीष तिवारी और आशीष खेतान के बीच कई राउंडमीटिंग हुई है. अरविंद केजरीवाल खुद मनमोहन सिंह के घर भी गए हैं. कपिल ने कहा कि गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी में तत्परता दिख रही है लेकिन कांग्रेस वेट एंड वॉच का गेम खेल रही है.

कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि गठबंधन हो और उसके लिए पंजाब को भी छोड़ने के लिए तैयार है. कपिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 3 सीटें कांग्रेस को ऑफर की हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि मेरे सूत्रों ने बताया है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से कुछ सीट मांगेगी और दिल्ली में कांग्रेस को 3 सीट देगी बदले में पंजाब कांग्रेस के लिए पूरी तरह छोड़ देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement