महबूबा मुफ्ती का ट्वीट- EU सांसदों की पिकनिक खत्म, जल्द कश्मीर आएं विपक्षी नेता

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पीडीपी नेता के ट्विटर अकाउंट से तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि यूरोपीयन यूनियन के सांसदों की पिकनिक खत्म हो गई है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फोटो By- Abid Bhat) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फोटो By- Abid Bhat)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

  • मुफ्ती की विपक्ष से अपील, घाटी का दौरा करें नेता
  • EU सांसदों के कश्मीर दौरे को बताया पिकनिक

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पीडीपी नेता के ट्विटर अकाउंट से तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि यूरोपीयन यूनियन के सांसदों की पिकनिक खत्म हो गई है. अब मैं अनुरोध करती हूं कि विपक्ष के राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, शरद यादव, तेजस्वी यादव और यशवंत सिन्हा जैसे नेता घाटी का दौरा करें.

Advertisement

जब से महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है, तब से ही उनका ट्विटर हैंडल इल्तिजा मुफ्ती ऑपरेट कर रही हैं. इस ट्वीट में विपक्ष से अनुरोध किया गया है कि केंद्र सरकार के उस दावे को खारिज करें जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में हर कोई जा सकता है.

गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन के सांसद जम्मू-कश्मीर के अनाधिकारिक दौरे पर आए थे. जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय सांसदों के दल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डेलिगेशन की ओर से कहा गया कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और कश्मीर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में EU सांसदों ने कहा कि हमारे दौरे को राजनीतिक नज़र से देखा गया, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. हम सिर्फ यहां पर हालात की जानकारी लेने आए थे. अनुच्छेद 370 को इन सांसदों ने भारत का आंतरिक मसला बताया और कहा कि भारत-पाकिस्तान को आपस में बात करनी चाहिए.

Advertisement

विपक्ष ने साधा निशाना

यूरोपीय सांसदों के इस दौरे पर कांग्रेस नेता अंबिका सोनी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा था. उन्होंने इस दल को नाजी लवर तक बता दिया. साथ ही यह भी कहा था कि नाजी लवर मुस्लिम बाहुल घाटी में जा रहे हैं . वहीं अंबिका सोनी ने सरकार पर निशाना साधा.

अंबिका सोनी ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद को भी वहां नहीं जाने दिया गया था, ना ही राहुल गांधी को इजाजत दी गई. EU सांसदों पर उन्होंने कहा कि एक एनजीओ का इस तरह PMO तक पहुंचना हैरान करता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मसले को अंतरराष्ट्रीय बना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement