जयशंकर की PAK को लताड़, अच्छा संबंध चाहता है तो सौंपे आतंकी

एस. जयशंकर ने कहा कि भारत में आतंकवादियों को भेजने से पाकिस्तान इनकार नहीं करता. कई साल से हमारा रिश्ता ऐसा ही रहा है. पाकिस्तान ने एक महत्वपूर्ण आतंकवादी उद्योग विकसित किया है और भारत में हमले करने के लिए आतंकवादी भेजता है.

Advertisement
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो-ANI) विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

  • विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान भारत के खिलाफ खुलेआम आतंकवाद फैलाता है
  • जयशंकर ने कहा, ऐसे देश के साथ कोई क्यों संबंध रखेगा जो आतंक परोसता हो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंध मुश्किल है, क्योंकि वह खुलेआम हमारे खिलाफ आतंकवाद फैलाता है. फ्रांस के एक मीडिया हाउस से बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि भारत में आतंकवादियों को भेजने से पाकिस्तान इनकार नहीं करता.

Advertisement

विदेश मंत्री ने कहा, कई साल से हमारा रिश्ता ऐसा ही रहा है. पाकिस्तान ने एक महत्वपूर्ण आतंकवादी उद्योग विकसित किया है और भारत में हमले करने के लिए आतंकवादी भेजता है. जयशंकर ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ गंभीर कार्रवाई के लिए सहयोग की जरूरत है. पाकिस्तान अगर अच्छा संबंध चाहता है तो आतंकी गतिविधि में शामिल लोगों को हमें सौंप दे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने अभी हाल में कहा था कि भारत के साथ संबंध लगभग शून्य पर पहुंच गए हैं. इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने अपनी बात रखी. जयशंकर ने कहा, ऐसे देश के साथ कोई क्यों संबंध रखना चाहेगा जो अपने पड़ोसी के खिलाफ खुलेआम आतंकवाद फैलाता हो. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियों के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई की जरूरत है.

Advertisement

एक दिन पहले गुरुवार को जयशंकर ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि 1962 की लड़ाई के चलते दुनिया में भारत की स्थिति प्रभावित हुई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया अब पूरी तरह बदल चुकी है, इसलिए सबको एक साथ मिलजुल कर चलना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement