दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के नेत्र विज्ञान विभाग ने नेत्र विज्ञान में नई पद्धति (EYECON-2023) पर दो दिन की राष्ट्रीय स्तर पर कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन(CME) की मेजबानी की.
इसका उद्देशय मेडिकल के किसी भी क्षेत्र में नई पध्दति और नई खोज बने रहे था. खासतौर पर नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में पिछले तीन दशकों से इस क्षेत्र में तेजी से बढ़तोरी दर्ज की गई है और आगे भी इसके इसे तरह से बढ़ने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम का उद्धाटन 4 सिंतबर को दलजीत सिंह, डीजीएएफएएस और आर्मी मेडिकल कोर के सीनियर कर्नल कमांडेंट ने किया. इस दौरान जनरल ऑफिसर्स,एयर ऑफिसर्स, फ्लैग ऑफिसर्स के साथ-साथ नेशनल फैक्लटी और देश भर से करीब 150 अधिक डेलीगेट्स ने इसमें भाग लिया.
कार्यक्रम में एयर मार्शल और लेफ्टिनेंट जनरल का किया गया अभिनंदन
कार्यक्रम के दौरान एक रिसर्च सीडी भी जारी की गई. इसके बाद नेत्र विज्ञान क्षेत्र के दिग्गजों द्वारा एयर मार्शल एमएस बोपाराय (सेवानिवृत्त) और लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स (सेवानिवृत्त) का अभिनंदन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पद्मक्षी प्रोफेसर एके ग्रोवर, विजन आई सेंटर के अध्यक्ष और नेत्र विज्ञान विभाग, सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली और अंतरराष्ट्रीय ख्याति ऑकुलोप्लास्टी सर्जन थे.
शैक्षणिक कार्यक्रम में कई नई पध्दति को किया गया शामिल
शैक्षणिक कार्यक्रम में कॉर्निया और अपवर्तक सर्जरी, मोतियाबिंद और इंट्राओकुलर लेंस, ग्लूकोमा, विटेरोरेटिनल सर्जरी, ऑकुलोप्लास्टी और ओकुलर ऑन्कोलॉजी, बाल रेटिना रोग, बाल नेत्र विज्ञान और स्ट्रैबिस्मस और मेडिकल एथिक्स के क्षेत्र की नई पध्दति को शामिल किया गया. यह आयोजन क्लिनिकल प्रैक्टिस में शैक्षणिक और नवीन कौशल और सतत चिकित्सा शिक्षा का एक उत्कृष्ट प्रदर्शन था.
aajtak.in