e-एजेंडा कार्यक्रम के सुरक्षा सभा में चीन विवाद पर हुई चर्चा, दिग्गजों ने रखी राय
aajtak.in | 07 जून 2020, 9:30 AM IST
E-Agenda Aaj Tak Suraksha Sabha June 2020 Updates: लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया. इस सीरीज में केंद्रीय मंत्रियों के साथ रक्षा विशेषज्ञों ने चीन के साथ तनाव और सीमा विवाद से जुड़े सवालों का जवाब दिया. साथ ही पाकिस्तान के मसले पर भी अपनी राय रखी.