दिल्ली पुलिस ने पकड़े 18 बांग्लादेशी नागरिक, वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे 18 बांग्लादेशियों को पकड़ा हैं, जिनमें 6 वयस्क और 12 नाबालिग शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 जून को सूचना मिली थी कि तीन बांग्लादेशी परिवार हरियाणा से दिल्ली आए थे और वजीरपुर जेजे. कॉलोनी में छिपे हुए है. पर वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें सर्च ऑपरेशन में के दौरान पकड़ लिया.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने पकड़े अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी. दिल्ली पुलिस ने पकड़े अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

दिल्ली पुलिस की फॉरेनर्स सेल ने उत्तर-पश्चिमी जिले से अवैध रूर से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिसमें वयस्क और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्मार्टफोन, जिसमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था और चार बांग्लादेशी पहचान पत्र जब्त किए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 जून को सूचना मिली थी कि तीन बांग्लादेशी परिवार हरियाणा से दिल्ली आए थे और वजीरपुर जेजे. कॉलोनी में छिपे हुए थे. पर वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. पुलिस ने टीम गठित कर बांग्लादेशी नागरिकों की खोज में एक ऑपरेशन शुरू किया और पूरे इलाके को घेर लिया. इसके बाद लगभग 36 फुटपाथों और 45 गलियों में गहन तलाशी की.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिसने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि, पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. उसकी जानकारी के आधार पर अन्य परिवार के सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया. अब तक कुल 18 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें 6 वयस्क और 12 बच्चे शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग बिना वैध डॉक्यूमेंट, वीजा या परमिट के वजीरपुर में  जेजे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में रह रहे थे. जो कि विदेश अधिनियम, 1946 और अन्य संबंधित आव्रजन कानूनों का उल्लंघन है.

हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी व्यक्ति

  • मो. शहनूर आलम (30 वर्ष, पुरुष), गांव-मोरागागला, जिला-कुरीग्राम, बांग्लादेश  
  • कोहिनूर खातून (31 वर्ष, महिला), पत्नी मो. शहनूर आलम  
  • शकील (7 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. शहनूर आलम  
  • रोहन (4 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. शहनूर आलम  
  • मो. शाहिदुल इस्लाम (22 वर्ष, पुरुष), गांव-मोरागागला, जिला-कुरीग्राम  
  • कल्पना खातून (25 वर्ष, महिला), पत्नी मो. शाहिदुल इस्लाम  
  • महिमा (7 वर्ष, महिला), पुत्री मो. शाहिदुल इस्लाम  
  • मारूपा (4 वर्ष, महिला), पुत्री मो. शाहिदुल इस्लाम  
  • अरमान (1 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. शाहिदुल इस्लाम  
  • मो. खैरुल (44 वर्ष, पुरुष), गांव-सुकालपुर, जिला-चुयाडांगा, बांग्लादेश  
  • हसीना बेगम (35 वर्ष, महिला), पत्नी मो. खैरुल  
  • खुतेजा (12 वर्ष, महिला), पुत्री मो. खैरुल  
  • हसन अली (10 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. खैरुल  
  • हबीब (9 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. खैरुल  
  • हबील (7 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. खैरुल  
  • मसूद (5 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. खैरुल  
  • अब्दुल्ला (3 वर्ष, पुरुष), पुत्र मो. खैरुल  
  • हकीम (7 माह, पुरुष), पुत्र मो. खैरुल

ईंट के भट्ठा पर करते थे मजदूर

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये परिवार हरियाणा में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे. हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के डर से वे दिल्ली भाग आए और वजीरपुर जेजे. कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में किराए पर रहने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों को फॉरेनर्स सेल में विस्तृत पूछताछ और दस्तावेजीकरण के लिए ले जाया गया. उन्हें फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO), आर.के. पुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है, जहां से उनकी निर्वासन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement