एनडी तिवारी: छोटा कद, लंबी पारी, फिर भीड़ में खो गया अगली पंक्ति का कांग्रेसी नेता

एनडी तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी से अपना सियासी सफर शुरू किया और कांग्रेस में लंबा समय गुजारा. प्रदेश के दो राज्यों के मुख्यमंत्री बनने वाले एकलौते नेता हैं.

Advertisement
एनडी तिवारी (फोटो-india today) एनडी तिवारी (फोटो-india today)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. एनडी तिवारी का निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ है.

तिवारी का सियासी सफर

एनडी तिवारी का लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है. स्वतंत्रता संग्राम के वक्त तिवारी ने भी आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था. 1942 में वे जेल भी जा चुके हैं. खास बात यह थी कि वे नैनीताल जेल में बंद किए गए थे जहां उनके पिता पूर्णानंद तिवारी पहले से ही बंद थे. आजादी के वक्त तिवारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे.

Advertisement

छात्र राजनीति के जरिए रखा कदम

एनडी तिवारी का अधिकांश राजनीतिक जीवन कांग्रेस के साथ रहा. जहां वे संगठन से लेकर सरकारों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे. इलाहाबाद छात्र संघ के पहले अध्यक्ष से लेकर केंद्र में योजना आयोग के उपाध्यक्ष, उद्योग, वाणिज्य पेट्रोलियम, और वित्त मंत्री के रूप में तिवारी ने काम किया.

सोशलिस्ट पार्टी से शुरू की पहली पारी

आजादी के बाद हुए पहले विधानसभा चुनावों में तिवारी ने नैनीताल (उत्तर) से सोशलिस्ट पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के खिलाफ जीत हासिल की थी. तिवारी ने 1963 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. 1965 में तिवारी पहली बार मंत्री बने थे. तिवारी तीन बार यूपी और एक बार उत्तराखंड की सत्ता संभाल चुके हैं.

दो राज्यों के एकलौते सीएम

नारायण दत्त तिवारी एक जनवरी 1976 को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने. 1977 में हुए जेपी आंदोलन की वजह से 30 अप्रैल को उनकी सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था. एन डी तिवारी तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. वह अकेले ऐसे राजनेता हैं जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के विभाजन के बाद वे उत्तराखंड के भी मुख्यमंत्री बने थे.

Advertisement

पीएम पद के लिए हुई चर्चा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में हत्या के बाद कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद के लिए तिवारी का नाम भी चर्चा में आया था. हालांकि नैनीताल सीट से लोकसभा का चुनाव वो जीत नहीं सके, जिसके चलते वो प्रधानमंत्री बनने से महरूम रह गए थे. इसके बाद वीपी नरसिम्हा राव पीएम बनने में सफल रहे.

जब कांग्रेस से अलग होकर बनाई पार्टी

हालांकि कांग्रेस पार्टी की कमान जब गांधी परिवार के हाथों से निकली तो वह पार्टी में अलग थलग पड़ गए  थे. इसी का नतीजा था कि तिवारी ने 1995 में कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई. लेक‍िन सफल नहीं रहे. कांग्रेस की कमान जब सोनिया के हाथों में आई तो पार्टी बनाने के दो साल बाद ही उन्होंने घर वापसी की.

लेकिन इन दो वर्षों के दौरान कांग्रेस में उनके लिए कोई केंद्रीय भूमिका नहीं रह गई थी. हालांकि बाद में उन्हें राष्ट्रपति का दावेदार माना जाता रहा, लेकिन नहीं बनाया गया. फिर कहा गया हो सकता है उपराष्ट्रपति बना दें. लेकिन इनके विवादों की वजह से उनको कांग्रेस पार्टी ने बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया.

सोनिया ने ऐसे किया उनका पुर्नवास

कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अलग ढंग से उनका पुनर्वास किया. पहले उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बनाकर भेजा. फिर 2007 में पार्टी चुनाव हारी तो तिवारी का पुनर्वास आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के रूप में कर दिया गया. लेकिन सेक्स सीडी सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन्हें राज्यपाल के पद से हटा दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement