चैत्र नवरात्रि की शुरुआत बुधवार यानी 25 मार्च से हो गई. इसे वासंतिक नवरात्रि भी कहते हैं. चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल तक चलेगी. इस नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा का विधान भी है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री, उप-राष्ट्रपति सहित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में लिखा, हम इन पर्वों (नवरात्रि, उगादि, गुड़ी पड़वा, नवरेह और साजीबू चेराओबा) को ऐसे वक्त में मना रहे हैं जब पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है. ये पर्व पूर्व की तरह नहीं होंगे जैसा हम पहले मनाते थे लेकिन इतना तय है कि इससे हमें अपने संकल्प मजबूत करने का बल मिलेगा ताकि ऐसी परिस्थितियों से हम बाहर निकल पाएं. आइए हम सब लोग मिलकर कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, आज से नवरात्रि शुरू हो रही है. वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं. इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा, हम पूरे देश में कई पर्व मना रहे हैं और अपने पारंपरिक कलेंडर के मुताबिक नवर्ष की भी शुरुआत हुई है. उगादि, गुड़ी पड़वा, नवरेह और साजीबू चेराओबा की आप सब को शुभकामनाएं. इस खास अवसर पर आप सबको अच्छी सेहत, खुशहाली और समृद्धि मिले.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, साजीबू चेराओबा, नवरेह और चेटीचंड के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. देश भर में हर्षोल्लास से मनाए जाने वाले ये पर्व बसंत और नव वर्ष के आगमन का संकेत हैं. ये उल्लासमय पर्व हमारी खुशहाली और समृद्धि को अभिव्यक्ति देते हैं. आज जब हम इन पर्वों को एक बेहतर और खुशहाल भविष्य की आशा से आस्था के साथ मना रहे हैं, हमें यह स्मरण रहे कि आज हम वैश्विक स्तर पर एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य आपदा का सामना कर रहे हैं. हमें निरापद रहने के लिए सभी जरूरी सावधानियां और परहेज़ बरतने होंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला अस्थायी मंदिर में शिफ्ट, CM योगी आदित्यनाथ बने गवाह
उप-राष्ट्रपति ने कहा, यदि हम सामाजिक व्यवहार में जरूरी दूरी बनाए रखते हैं और स्वास्थ्य संबंधी सलाह को मानते हैं, तो निःसंदेह हम इस घातक संक्रमण के विरुद्ध, अपनी इस साझा लड़ाई में शीघ्र ही सफलतापूर्वक जीत सकेंगे. शेयर एंड केयर, भारतीय जीवन दर्शन का मूल मंत्र रहा है. मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि इन पर्वों को घर के अंदर ही रह कर मनाएं और भीड़-भाड़ वाले सामुदायिक आयोजनों से बचें. आइए, कोविड-19 संक्रमण के विरुद्ध हमारी सरकार और हमारे चिकित्सा कर्मियों के प्रयासों को पूर्ण समर्थन दें. स्वच्छ और स्वस्थ जीवनचर्या अपनाएं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देश के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक संदेश में कहा, जगद्जननी मां जगदंबा की उपासना पर्व 'चैत्र नवरात्र' अखिल विश्व के लिए प्रकृति और शक्ति की आराधना तथा सत्य और संयम के प्रति संकल्पित होने का सुअवसर है. मां से प्रार्थना है कि वे हम सब को आशीर्वाद दें कि हम कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे सकें जिससे मानवजाति का कल्याण हो.
ये भी पढ़ें: शुरू हुआ हिन्दू नववर्ष, जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा पूरा साल
बता दें, आज (बुधवार, 25 मार्च) नवरात्रि का पहला दिन है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का विधिवत पूजन किया जाता है. इसी दिन से हिन्दू नववर्ष अर्थात नए संवत्सर की शुरुआत होती है. पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण मां दुर्गा जी का नाम शैलपुत्री पड़ा. मां शैलपुत्री नंदी नाम के वृषभ पर सवार होती हैं और उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प होता है.
aajtak.in