उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक बार पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है. वेंकैया नायडू ने कहा कि उकसावों के बावजूद भारत ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन हम स्पष्ट करना चाहते हैं हम कुछ भी हल्के में नहीं लेंगे. अगर हमारी संप्रभुता पर मुद्दा आएगा तो हम शांत नहीं बैठेंगे.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तानातनी के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का यह बयान आया है.
इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का मसला उठाया था. विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए 23 अगस्त को वेंकैया नायडू ने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर बात होगी. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि पाकिस्तान से अब केवल पीओके पर ही बात की जाएगी. कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी. कश्मीर भारत का अंदरुनी हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग युद्ध नहीं चाहते हैं और हम लोग अमन पसंद नागरिक हैं.
अनीषा माथुर