राफेल: लोकसभा में बरसे जेटली, राहुल बोले-मुझे जवाब नहीं देने दिया गया

राहुल गांधी भी सदन में इस मुद्दे पर बोलना चाहते थे और उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मौका दिए बिना ही सदन को स्थगित कर दिया गया, जबकि उन्हें सफाई देने अधिकार था क्योंकि जेटली ने सदन में कांग्रेस अध्यक्ष को सीधे तौर पर संबोधित भी किया था.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

अनुग्रह मिश्र / अशोक सिंघल / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान राफेल डील का मुद्दा छाया रहा. कांग्रेस पार्टी की ओर से राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में बयान दिया. कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस राफेल डील की कीमत जानकर राष्ट्रहित के साथ खिलवाड़ करना चाहती है.

राहुल गांधी भी सदन में इस मुद्दे पर बोलना चाहते थे और उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मौका दिए बिना ही सदन को स्थगित कर दिया गया, जबकि उन्हें सफाई देने अधिकार था क्योंकि जेटली ने सदन में कांग्रेस अध्यक्ष को सीधे तौर पर संबोधित भी किया था. राहुल ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट भी किया है.

Advertisement
राहुल ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व में कहा था कि वह देश को राफेल हवाई जहाज की कीमत के बारे में बताएंगी. लेकिन अब रक्षा मंत्री अपने बयान से पलटते हुए इसे राष्ट्रहित का मुद्दा बताकर सार्वजनिक नहीं करना चाहतीं. राहुल ने आरोप लगाया कि उनके दोनों बयान सही नहीं हो सकते, वो कहीं तो झूठ बोल रही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने तीन सवाल पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद पेरिस जाकर फैसला लिया या रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी से मंजूरी ली. दूसरा एक बिजनेस मैन को कॉन्ट्रेक्ट देने का क्या कारण था और तीसरा हवाई जहाज के लिए जो कीमत दी है वो प्रधानमंत्री देश को बताएं.

इससे पहले वित्त मंत्री जेटली ने सदन में कहा कि यूपीए सरकार के दौरान प्रणब मुखर्जी से लेकर कई अन्य पूर्व रक्षा मंत्रियों ने सुरक्षा सौदों की कीमत और ब्यौरे को कभी सार्वजनिक नहीं किया क्योंकि इससे सुरक्षा के साथ समझौता होता है. साथ ही राष्ट्रहित में इसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया जाता.

Advertisement

पहले प्रणब से जवाब लें राहुल

वित्त मंत्री जेटली ने पूर्व में रक्षा मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी के जवाब का हवाला देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राफेल डील का ब्यौरा और कीमत जानना चाहते हैं तो पहले प्रणब मुखर्जी के पास जाएं. जेटली ने कहा कि ऐसी जानकारी जब हम सार्वजनिक करते हैं तो हमारे दुश्मन को भी हमारी ताकत और कमजोरी का पता चलता है.

वित्त मंत्री की इस टिप्पणी के बाद सदन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जेटली के बीच तीखी बहस भी हुई. थरूर ने कहा कि वित्त मंत्री आप एक जिम्मेदार पद पर हैं ऐसे में आपकी जवाबदेही बनती है कि ऐसे मुद्दे पर आप देश को जवाब दें. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वित्त मंत्री की टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की. हालांकि बाद में वित्त मंत्री के संबोधन के साथ की सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement