'आजादी' के नारों के बाद अब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में लोग योगासन करते दिख सकते हैं. योगगुरु बाबा रामदेव ने कैंपस में योग शिविर लगाने की योजना बनाई है.
बाबा रामदेव के मुख्य प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने बताया, 'बाबाजी चाहते हैं कि जेएनयू में योग शिविर लगाया जाए. इससे वहां के छात्रों को न सिर्फ स्वास्थ्य में लाभ होगा बल्कि विचारों में भी सकारात्मकता आएगी. बाबा खुद जेएनयू में योग सिखाने जाएंगे. हालांकि अभी तक इसका पूरा प्लान नहीं बन पाया है.'
योग से हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश
जेएनयू में एक बार जाने से पहले ही विरोध झेल चुके बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने कहा, 'हम छात्रों, बच्चों और बड़ों के साथ हर उम्र के लोगों को योग की ट्रेनिंग देते हैं. योग की क्लासेज जेलों में भी चलाई गई हैं. समाज के हर वर्ग को योग से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.'
बता दें कि बीते साल दिसंबर में बाबा रामदेव को जेएनयू में एक व्याख्यान में आमंत्रित किया था, जिसका छात्रों ने काफी विरोध किया था. 'वेदांत और आयुर्वेद' विषय पर आयोजित इस सेमिनार में बाबा रामदेव ने बाद में जाने से मना कर दिया था. हालांकि इस संबंध में रामदेव के प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार जो कार्यक्रम तय किया गया था उसकी पहले से जानकारी नहीं थी और न ही बाबा रामदेव ने उसमें जाने की हामी भरी थी.
'योगगुरु के तौर पर आएं हमें समस्या नहीं'
जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शेहरा राशिद ने कहा, 'बाबा रामदेव पिछली बार एक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बनकर आ रहे थे, जिस पर छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. अगर वो व्यक्तिगत तौर पर योगगुरु के रूप में आ रहे हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है. सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर एबीवीपी के कार्यक्रमों में संबोधित करने आते रहते हैं. किसी को कोई आपत्ति नहीं.'
ब्रजेश मिश्र / सिद्धार्थ राय