दिल्ली में विश्वविद्यालय खोलेंगे रामदेव

रामदेव ने बताया कि पतंजलि संस्थान के लिए लिया गया पांच सौ करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. अब जो भी आय होगी उसे अभावग्रस्त की सेवा में लगाएंगे.

Advertisement
योग गुरू बाबा रामदेव योग गुरू बाबा रामदेव

लव रघुवंशी / BHASHA

  • मथुरा,
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:49 AM IST

खाद्य पदार्थों का व्यवसाय करने वाले योग गुरू रामदेव जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रखने वाले हैं. रामदेव ने आज कहा कि वह अगले पांच वर्षों में दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘इस विश्वविद्यालय में अलग-अलग विषयों के एक लाख छात्र होंगे. शिक्षा का वो स्तर होगा कि हार्वर्ड और कैंब्रिज के छात्र यहां अध्ययन करने की सोचेंगे.’ बाबा ने देश के सभी जिलों में भारतीय पद्धति के विद्यालय खोलने का भी ऐलान किया.

Advertisement

रामदेव ने वृंदावन में वात्सल्य ग्राम केंद्र में एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. रामदेव ने बताया कि पतंजलि संस्थान के लिए लिया गया पांच सौ करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. अब जो भी आय होगी उसे अभावग्रस्त की सेवा में लगाएंगे.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद महेश गिरि भी मौजूद थे. योग गुरु ने कहा कि आज सारा विश्व भारतीय संस्कृति, सभ्यता और शिक्षा को आत्मसात करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमें 2016 से 2050 तक ऐसा माहौल बनाना है जिससे भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement