राजस्थान: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक करते समय ट्रेलर से टकराई बस, 4 की मौत

Rajasthan Rajsamand Accident: राजस्थान के राजसमंद में हुए भीषण हादसे में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस और ट्रेलर की भीड़ंत ओवरटेक करने के दौरान हुई.

Advertisement
हादसा इतना खतरनाक था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया.

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • हादसे में 7 लोग बुरी तरह जख्मी
  • घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया

Rajasthan Rajsamand Accident: राजस्थान के राजसमंद में भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी. बस, ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. मौके पर पहुंचे अधिकारी सड़क से वाहनों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले राजस्थान के झुंझुनूं में 19 अप्रैल को ट्रक और पिकअप वैन की भिड़ंत का भयानक सड़क हादसा सामने आया था. इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हादसा झुंझुनूं के गुढ़ा इलाके में हुआ था. टक्कर के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई था. उन्होंने पिकअप वैन में सवार लोगों का रेस्क्यू किया था. लेकिन हादसा इतना भयानक था कि 11 लोगों की मौत हो गई थी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया था. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया था कि झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में इन लोगों की मृत्यु दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement