जिस स्कूल में महिला टीचर वहां झगड़े ज्यादा? चर्चा में राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बयान

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर यह बयान दिया है. डोटासरा के बयान पर वहां मौजूद पुरुष टीचर्स वीडियो में हंसते भी दिखाई दिए.

Advertisement
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • राजस्थान के शिक्षा मंत्री हैं गोविंद सिंह डोटासरा
  • अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिया ये बयान

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिया गया बयान चर्चा में है. उन्होंने बातों-बातों में यह कहना चाहा कि जिस स्कूल में महिला टीचर ज्यादा होती हैं वहां झगड़े ज्यादा होते हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा टीचर्स को संबोधित कर रहे थे और बता रहे थे सरकार ने हर जगह महिलाओं को प्राथमिकता दी हुई है और महिलाएं थोड़े और प्रयास से बहुत आगे आ सकती हैं.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'हमारे पास कई लोग आते हैं, कहते हैं कि शहर के पास हमारी ड्यूटी लगा दीजिए. हम कहते हैं जगह नहीं है. फिर वे लोग कहते हैं कि जगह कैसे होगी सारी महिलाओं को शहर के नजदीक लगाया गया है.'

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आगे कहते हैं कि सरकार ने पॉलिसी ऐसी बनाई है कि महिला पहले. हमने सिलेक्शन, प्रमोशन में महिलाओं को प्राथमिकता दी है. कई लोगों को यह अच्छा नहीं लगता. वे पूछते हैं कि क्या हम लोग अच्छा नहीं पढ़ाते हैं?  लेकिन एक बात मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा. आप (महिला टीचर्स) लोगों के आपस में झगड़े भी बहुत हैं. जिस स्कूल में महिला का स्टाफ हो गया ना वहां वारे न्यारे हो जाएंगे.

डोटासरा आगे कहते हैं कि अगर छोटी-छोटी चीजों को महिला टीचर ठीक कर लेंगी तो हमेशा पुरुषों से खुद को इक्कीस (आगे) पाएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement