उदयपुर हत्याकांड के Pakistan कनेक्शन पर Islamabad से आया ये बयान

उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों के तार पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़े थे. दरअसल, दावत ए इस्लामी से जुड़े लोग अपने नाम के पीछे अत्तारी लगाते हैं. उदयपुर घटना का एक आरोपी मोहम्मद रियाज भी अपने नाम के साथ अत्तारी लगाता है.

Advertisement
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया.

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • पाकिस्तान से ही हुई थी दावत-ए-इस्लामी की शुरुआत
  • 28 जून को की गई थी उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या

उदयपुर हत्याकांड के एक दिन बाद बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से बयान आया है. पाकिस्तान ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सफाई दी है, जिसमें पाकिस्तान के एक संगठन (दावत-ए-इस्लामी) को उदयपुर हत्या से जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तान ने इन आरोपों का खंडन किया है.

दरअसल, 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई. कन्हैयालाल पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने का आरोप है. वारदात में शामिल मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

उदयपुर हत्याकांड पर राजसमंद में तनाव, पुलिस और प्रदर्शनकारी भिड़े, पुलिसकर्मी गंभीर

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके तार पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़े थे. बता दें कि साल 1981 में 'दावत-ए-इस्लामी' का गठन मौलाना इलियास अत्तारी ने पाकिस्तान के कराची में किया था. 194 देशों में इसका नेटवर्क फैला है. इलियास अत्तारी के चलते दावत-ए-इस्लामी से जुड़े लोग अपने नाम के साथ अत्तारी लगाते हैं. उदयपुर घटना का एक आरोपी मोहम्मद रियाज भी अपने नाम के साथ अत्तारी लगाता है.

उदयुपर में मर्डर से उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट, जुलूस निकालने पर लगी रोक

भारत में कैसे शुरू हुआ दावत-ए-इस्लामी

1989 में पाकिस्तान से उलेमा का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया था. इसी के बाद 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन को लेकर भारत में चर्चा शुरू हुई और इसकी शुरुआत हुई. भारत में दिल्ली और मुंबई में संगठन का हेडक्वार्टर है. सैयद आरिफ अली अत्तारी 'दावत-ए-इस्लामी' के भारत में विस्तार का काम कर रहे हैं. दावत-ए-इस्लामी के लिए नब्बे के दशक में हाफिज अनीस अत्तारी ने अपने 17 साथियों के साथ मशविरा किया. इस दौरान तय किया गया कि जब तबलीगी जमात के लोग काफिला लेकर चल सकते हैं, तो हम क्यों नहीं? बस यहीं से सिलसिला शुरू हो गया.

Advertisement

पाकिस्तान ने आरोपों पर क्या कहा?

इस्लामाबाद की तरफ से बयान जारी कर कहा गया, 'हमने उदयपुर में हुई हत्या का बारे में सुना. इस मामले में जांच से जुड़ी एक रिपोर्ट भारतीय मीडिया पर देखी, जिसमें आरोपियों को पाकिस्तान के एक संगठन से जोड़ा जा रहा है. हम इन आरोपों को खारिज करते हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने बयान में दावत ए इस्लामी का नाम नहीं लिया. इस बयान के साथ पाकिस्तान की तरफ से भाजपा, आरएसएस के साथ हिंदुत्व पर भी निशाना साधा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement