गुर्जर आरक्षण के लिए लड़ने वाले नेता किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता, कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी सिंह बैंसला, जिन्होंने एक दशक से ज्यादा गुर्जर आरक्षण के लिए संघर्ष किया, को जयपुर के एक निजी अस्पताल में सांस लेने की दिक्कत के चलते भर्ती किया गया.

Advertisement
किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत
  • दो बार कोरोना को हराया, अब फिर भर्ती
  • किरोड़ी सिंह के बेटे के ट्वीट ने मचाया बवाल

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता, कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी सिंह बैंसला, जिन्होंने एक दशक से ज्यादा गुर्जर आरक्षण के लिए संघर्ष किया, को जयपुर के एक निजी अस्पताल में सांस लेने की दिक्कत के चलते भर्ती किया गया. 85 साल से ज्यादा उम्र वाले कर्नल बैंसला पहले दो बार कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं. 

किरोड़ी सिंह बैंसला की बिगड़ी तबीयत

पिछले साल नवंबर में बैसला फेफड़ों में संक्रमण के चलते जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हुए थे. यह उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनके सरकारी आवास पर मीटिंग के बाद हुआ था. अब जब उनकी तबीयत फिर खराब हो गई है, ऐसे में उनके तमाम शुभचिंतक काफी परेशान हैं. सभी अपने नेता की सेहत के बारे में जानना चाहते हैं. यही सवाल जब आजतक ने किरोड़ी सिंह के बेटे से पूछा तो उन्होंने कहा कि सभी पैरामीटर्स ठीक हैं. उनकी तरफ से ट्वीट कर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी शुक्रिया कहा गया. दोनों ही नेताओं ने किरोड़ी सिंह बैंसला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

Advertisement

किरोड़ी सिंह के बेटे के ट्वीट ने मचाया बवाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा था- मणिपाल हॉस्पिटल (जयपुर) में एडमिट कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, डॉक्टर अंशुल गुप्ता से बात कर कर्नल साहब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. अब इसी कड़ी में किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे ने दोनों, अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा किया.

मणिपाल हॉस्पिटल (जयपुर) में एडमिट कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूँ, डॉक्टर अंशुल गुप्ता से बात कर कर्नल साहब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 26, 2021

लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में अपने एक ट्वीट की वजह से किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे को ट्रोल भी होना पड़ा. दरअसल वसुंधरा राजे के ट्वीट के बाद किरोड़ी सिंह के बेटे ने लिखा था- आदरणीय महारानी सा आज आपने कर्नल साहब की सेहत व उनका कुशल क्षेम पूछा व मणिपाल अस्पताल के डॉ अंशुल गुप्ता जी से विस्तृत जानकारी ली. जब कभी भी कर्नल साहब की सेहत बिगड़ी है आपने हमेशा हमारा ढाढस बंधाया है - समस्त बैंसला परिवार व समाज की ओर से आपका बहुत बहुत आभार.

Advertisement

 

आदरणीय महारानी सा @VasundharaBJP आज आपने कर्नल साहब की सेहत व उनका कुशल क्षेम पूछा व मणिपाल अस्पताल के डॉ अंशुल गुप्ता जी से विस्तृत जानकारी ली। जब कभी भी कर्नल साहब की सेहत बिगड़ी है आपने हमेशा हमारा ढाढस बंधाया है - समस्त बैंसला परिवार व समाज की ओर से आपका बहुत बहुत आभार 🙏

— Vijay Bainsla | विजय बैंसला (@VijaySBainsla) June 26, 2021

अब उनके इस ट्वीट से गुर्जर समाज का एक तबका नाराज नजर आया. सोशल मीडिया पर कुछ समय के लिए गुर्जर बायकॉट बीजेपी ट्रेंड करने लगा. अब क्योंकि वसुंधरा सरकार के दौरान गुर्जरों का एक बड़ा आंदोलन हो चुका है, ऐसे में अब जब किरोड़ी सिंह के बेटे ने इस अंदाज में वसुंधरा के लिए ट्वीट किया, तो समाज के एक तबके को ये रास नहीं और इस पर विवाद शुरू हो गया.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement