राहुल गांधी का क्या हिंदू विजन? राजस्थान में कांग्रेस नेताओं-वर्कर्स को पढ़ाया गया पाठ

जयपुर (Jaipur) में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हिंदू विजन (Hindu vision) समझाया गया. शिविर में नेताओं को समझाया गया कि राहुल गांधी ने जो कहा है, वो सही कहा है. किसी तरह के बहकावे में आए बिना हर कांग्रेस कार्यकर्ता को राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादियों के विजन पर क़ायम रहना है.

Advertisement
अजय माकन  (FILE) अजय माकन (FILE)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
  • वक्ता बोले- गांधी और गोडसे की विचारधारा कभी एक नहीं हो सकती

जयपुर (Jaipur) में सोमवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हिंदू विजन (Hindu vision) समझाया गया. शिविर में नेताओं को समझाया गया कि राहुल गांधी ने जो कहा है वो सही कहा है. किसी तरह के बहकावे में आए बिना हर कांग्रेस कार्यकर्ता को राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादियों के विजन पर क़ायम रहना है.

जयपुर से 30 किमी दूर शिवदास पुरा के बाड़ा पदम पुरा में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन राहुल गांधी के हिन्दू और संघ-बीजेपी के हिंदुत्व के बीच अंतर का पाठ पढ़ाया गया. राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया है, उस पर देशभर में बहस हो रही है. वह बेहद महत्वपूर्ण विषय है और उसे सही तरीक़े से जनता के बीच रखने की ज़रूरत है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गांधी परिवार का गढ़ रायबरेली, जहां 2022 के चुनाव में प्रियंका की होगी 'अग्निपरीक्षा'

माकन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि गांधी और गोडसे की विचारधारा कभी एक नहीं हो सकती, उसे पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर इस अंतर को समझाना होगा. भारत हिन्दू होने की विचारधारा से चलेगा. यह हिंदुत्व की विचारधारा से नहीं चल सकता है.

'गांधी को मानने वाले हिंदू, गोडसे को मानने वाले हिंदुत्ववादी'

अजय माकन ने कहा हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर चर्चा हमने इसलिए रखी है, क्योंकि राहुल गांधी के आवाज़ उठाने के बाद पूरा देश इस पर चर्चा कर रहा है. जयपुर से ही राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की थी. हम लोग हिंदू हैं, जो गांधी को मानते हैं. गोडसे को मानने वाले हिंदुत्ववादी हैं. यूपी में धर्म संसद में दिए गए अतिवादी बयानों को भी राहुल गांधी के दर्शन से जोड़कर समझाया गया. हमें लोगों को इस फ़र्क़ को समझाना है कि इस बात का फैसला जनता करे. हम लोग सत्याग्रही हैं और वो लोग सत्ताग्रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: RSS की विचारधारा को करें काउंटर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं नेता

पार्टी में विचारधारा के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि पार्टी हमेशा सर्व प्रथम होनी चाहिए. विचारधारा सबसे पहले रहनी चाहिए. हम पार्टी में किसी पद पर रहें या नहीं रहें, लेकिन हमारे मूल्य हमारे सिद्धांत हमेशा ज़िंदा रहने चाहिए. राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में माकन ने कहा कि काम चल रहा है. जल्द ही परिणाम सामने होगा.

'भाजपा की IT सेल की अफ़वाहें करेंगे बेनक़ाब'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि समय आ गया है, जब देश में सांप्रदायिक ताक़तों के ख़िलाफ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मज़बूती से जनता के बीच अपनी विचारधारा को पहुंचाना है. आने वाले समय में इस तरह के शिविर जिला और ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे देश में भाजपा की IT सेल की ओर से फैलाई जा रही भ्रामक अफ़वाह को बेनक़ाब किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement