सीएम अशोक गहलोत का केंद्र सरकार से आग्रह, फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की हो घोषणा

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 के लिए सभी नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने की स्पष्ट घोषणा करे, सही समय पर जानकारी देने से आमजन के बीच वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता के बारे में भ्रम की स्थिति दूर होगी. लोगों का आत्म-विश्वास बढ़ाने के लिए यह जरूरी है.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से किया आग्रह
  • फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की हो घोषणा
  • ऐसे करने से लोगों में बढ़ेगा आत्मविश्वास: सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी सरकार को कोरोना वायरस के लिए सभी नागरिकों को निशुल्क टीकाकरण लगाने के लिए स्पष्ट घोषणा करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सही समय पर जानकारी देने से वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता के बारे में भ्रम दूर होगा और लोगों का आत्म–विश्वास बढ़ेगा.

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 के लिए सभी नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने की स्पष्ट घोषणा करे, सही समय पर जानकारी देने से आमजन के बीच वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता के बारे में भ्रम की स्थिति दूर होगी. लोगों का आत्म-विश्वास बढ़ाने के लिए यह जरूरी है.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

उन्होंने आगे कहा कि महामारी और उसके गंभीर आर्थिक प्रभावों के कारण बड़ी संख्या में आबादी वैक्सीन की कीमत चुकाने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में, केंद् सरकार को देश के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध करानी चाहिए. स्वास्थ्य कर्मचारियों और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रन्टलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता देना उचित है. लेकिन अंततः किसी भी अन्य टीकाकरण अभियान की तरह कोविड वैक्सीन भी सभी के लिए (यूनिवर्सल) और निःशुल्क (फ्री) मिलनी चाहिए. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान कोविड–19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए की गई शुरुआती तैयारी की वजह से आदर्श राज्य बना और यह सभी को टीकाकरण पर ध्यान देते हुए ऐसी तैयारी करनी चाहिए कि वैक्सीन प्रबंधन में भी राजस्थान आदर्श बने. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement