पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया जो बब्बर खालसा और आईएसआई से जुड़े हुए थे. ये मुठभेड़ दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडवाल टोल प्लाजा के पास हुई. पुलिस ने मौके से दो हैंड ग्रेनेड, चार पिस्तोल और पचास से ज्यादा कारतूस बरामद किए. दोनों आतंकवादी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े थे. शुरुआती पूछताछ और निरीक्षण से पता चला कि ये आतंकवादी पाकिस्तान आधारित आईएसआई के सहयोग से बड़ी साजिश पर काम कर रहे थे.