पंजाब सरकार ने नंगल डैम पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. यह निर्णय पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा 6 दिसंबर 2021 को दी गई सहमति को वापस लेने के बाद आया है. पंजाब सरकार का कहना है कि पिछले 70 सालों से पंजाब पुलिस ही भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की सुरक्षा कर रही है और इस दौरान कोई ऐसी घटना नहीं हुई जिसके कारण CISF की तैनाती की आवश्यकता पड़े.