पंजाब इस वक्त बाढ़ और बारिश की चपेट में है. नदियां लबालब भरी हुई हैं और गांव के गांव डूबने लगे हैं. पठानकोट में कई जगह पानी भर चुका है और गांवों में नावें चल रही हैं. पांच नदियों का राज्य पंजाब पूरी तरह पानी-पानी है. सतलुज, ब्यास, रावी, झेलम और चिनाब नदियां उफान पर हैं. रणजीत सागर डैम से रावी नदी में पानी छोड़े जाने के बाद माधवपुर के 80 गांव खतरे में आ गए हैं.