भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे गुरदासपुर के एक गांव में ग्रामीण गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के निर्देशों के बावजूद, जिसमें सीमावर्ती इलाकों से गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा गया था, ग्रामीणों ने अपने गुरु को गांव में ही रखने का फैसला किया है.