पंजाब के मोगा में एक कार स्टार्ट होते ही अचानक रिवर्स गियर में तेज़ी से भाग गई. बेकाबू कार ने गली में खड़ी कई एक्टिवा और मोटरसाइकिलों को रौंद दिया. गली में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे भाग गए. थोड़ी दूरी पर कार दीवार से टकराई और रफ्तार थमी.