फाजिल्का: पति के प्रेम प्रसंग से परेशान महिला ने पिया घास जलाने वाला स्प्रे, FIR दर्ज

फाजिल्का में एक महिला ने पति के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर खुदकुशी का प्रयास किया. तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि माहिला ने घास जलाने वाला स्प्रे पिया था. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
महिला ने घास जलाने वाला स्प्रे पिया महिला ने घास जलाने वाला स्प्रे पिया

सुरेंद्र गोयल

  • फाजिल्का,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

पंजाब के फाजिल्का में एक महिला ने घास जलाने वाला स्प्रे पीकर खुदकुशी का प्रयास किया. महिला को गंभीर हालत में फरीदकोट रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पति के अवैध संबंध से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला कुलदीप कौर की शादी कुलदीप सिंह (उम्र 40 साल) से करीब 12 साल पहले हुई थी. उनका एक 10 साल का बेटा भी है. कुलदीप सिंह का औलख गांव की रहने वाली एक महिला से करीब दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसकी वजह से पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता है.

महिला ने घास जलाने वाला स्प्रे पिया

रविवार को कुलदीप कौर ने अपने पति को उसकी प्रेमिका से फोन पर बात करते हुए सुन लिया था. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और गुस्से में कुलदीप कौर ने घास जलाने वाला स्प्रे पी लिया. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

महिला की हालत खराब होते ही पुलिस को इसकी सूचना दी और देवर ने अन्य परिजनों की मदद से तुरंत ही उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने फरीदकोट रेफर कर दिया. कुलदीप कौर ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि अगर उसकी जिंदगी में कुछ भी होता है तो उसके लिए उसके पति की प्रेमिका जिम्मेदार होगी. क्योंकि उसके चलता उसका घर बर्बाद हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement