पंजाब: तरन तारन उपचुनाव में हरमीत संधू होंगे AAP के उम्मीदवार, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरमीत सिंह संधू को तरनतारन उपचुनाव के लिए AAP का उम्मीदवार घोषित किया. ये सीट कश्मीर सिंह सोहल के निधन से खाली हुई थी. संधू तीन बार विधायक रह चुके हैं और जुलाई में AAP में शामिल हुए थे.

Advertisement
हरमीत सिंह संधू ने जुलाई में AAP का दामन थामा था (Photo: ITG) हरमीत सिंह संधू ने जुलाई में AAP का दामन थामा था (Photo: ITG)

असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू को आगामी तरणतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) का उम्मीदवार घोषित किया. तरणतारन सीट जून में AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई थी, लिहाजा इस सीट पर चुनाव होना है, हालांकि इलेक्शन कमीशन ने अभी तक उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है. 

Advertisement

सीएम मान शुक्रवार को तरणतारन में ग्रामीण लिंक रोड निर्माण परियोजना के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरमीत संधू आपका चुनावी विकल्प हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि संधू की जीत से क्षेत्र का विकास तेज़ होगा और स्थानीय मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

बता दें कि हरमीत संधू इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे. 2007 और 2012 में वे शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि 2017 और 2022 में वे चुनाव हार गए. हरमीत सिंह संधू ने जुलाई में AAP का दामन थामा था.

सीएम भगवंत मान ने जनता से अपील की कि वे संधू को भारी समर्थन दें और AAP के विकास-केंद्रित और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन के एजेंडे को स्वीकार करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement