सिंधु जल संधि पर सख्ती के बाद Pak को सतलुज का पानी मिलना बंद, हुसैनीवाला हेड के सभी गेट क्लोज

सिंधु जल संधि पर भारत के सख्त रुख के बाद हुसैनीवाला हेड के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. अब सतलुज दरिया से पाकिस्तान की ओर पानी नहीं भेजा जा रहा. यह पानी अब पंजाब के किसानों को नहरों के माध्यम से धान की फसल की सिंचाई के लिए दिया जा रहा है. इससे किसानों को काफी राहत मिल रही है.

Advertisement
रोका गया सतलुज नदी का पानी रोका गया सतलुज नदी का पानी

aajtak.in

  • फिरोजपुर,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

भारत द्वारा सिंधु जल संधि पर सख्ती अपनाने के बाद पंजाब के फिरोजपुर जिले में स्थित हुसैनीवाला हेडवर्क्स के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. अब सतलुज दरिया का पानी पाकिस्तान की ओर नहीं जा रहा है. यह पानी पंजाब के खेतों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

इरिगेशन विभाग के हुसैनीवाला हेडवर्क्स एक्सईएन बलविंदर कुमार ने बताया कि यहां पानी हरिके हेड से आता है और यहां पॉन्ड लेवल बनाए रखा जाता है. जब फ्लड सीजन होता है और पानी अधिक हो जाता है, तब ही गेट खोले जाते हैं. इस समय पाकिस्तान की तरफ एक बूंद पानी नहीं छोड़ा जा रहा.

Advertisement

हुसैनीवाला हेडवर्क्स के सभी गेट बंद

धान की फसल के लिए किसानों को नहरों में पानी दिया गया है. किसानों का कहना है कि अभी पानी कम है लेकिन दो-तीन दिनों में यह बढ़ जाएगा. रूपलाल नाम के किसान ने बताया कि ट्यूबवेल की तुलना में नहरी पानी लगातार और बेहतर होता है.

फिरोजपुर के गांव खाई के किसानों ने भी बताया कि नहरों से पानी मिलना शुरू हो गया है. मदन लाल नामक किसान ने कहा कि नहरी पानी जल्दी खत्म नहीं होता और इससे सभी खेतों में बराबर पानी पहुंचता है.

फिरोजपुर में पाकिस्तान का पानी रोका गया

पंजाब सरकार ने वादा किया था कि धान की फसल के लिए किसानों को नहरी पानी मिलेगा. मोटरों से सिंचाई कम होने से भूमिगत जल भी बचेगा. किसान सरकार के इस फैसले से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- Akshay Galhotra)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement