गुब्बारे भरने वाला सिलेंडर फटा, जोरदार धमाके में पिता-पुत्र के उड़े पैर

पंजाब के संगरूर में गुब्बारे भरने वाला सिलेंडर फट गया. इससे गुब्बारे बेच रहे पिता-पुत्र दोनों की टांगें कटकर अलग हो गईं. इसी दौरान गुब्बारे खरीदने पहुंचा शख्स भी घायल हुआ है. तीनों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों का कहना है कि हादसा काफी भयानक था. घटनास्थल पर खून ही खून बिखर गया.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती घायल. अस्पताल में भर्ती घायल.

बलवंत सिंह विक्की

  • संगरूर,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

पंजाब के संगरूर में गुब्बारे वाली गैस का सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हो गया है. यहां बसंत पंचमी के मौके पर बच्चों को गैस के गुब्बारे बेच रहे पिता-पुत्र की दोनों टांगें कटकर अलग हो गईं. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया. इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में गुब्बारे खरीदने पहुंचा शख्स भी घायल हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, संगरूर के धुरी रोड पर बने ओवर ब्रिज के पास एक पिता-पुत्र उड़ने वाले गैस भरे गुब्बारे बेच रहे थे. उसी दौरान अचानक गुब्बारे भरने वाला सिलेंडर फट गया. इस हादसे में पिता-पुत्र दोनों की टांगें कटकर दूर जा गिरीं. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने सूचना पुलिस को दी.

काफी भयानक था हादसा, घटनास्थल पर बिखरा था खून

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों को संगरूर के सरकारी हॉस्पिटल से पटियाला के हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि ब्लास्ट इतना भयानक था, जिसमें गुब्बारे बेचने वाले पिता-पुत्र की दोनों टांगे अलग हो गईं. यह हादसा काफी भयानक था.

मौके पर मौजूद चश्मदीद चमकौर ने बताया कि ये हादसा गुब्बारे भरने वाले गैस सिलेंडर के फटने से हुआ है. इसमें 3 लोग घायल हुए हैं. गुब्बारे बेचने वाले पिता-पुत्र की दोनों टांगें कट गईं. वहीं गुब्बारे खरीदने पहुंचा शख्स भी घायल हुआ है. घटना के बाद एंबुलेंस को कॉल कर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.

Advertisement

एसडीएम बोले- सिलेंडर फटने की हो रही है जांच 

सरकारी हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. कृपाल सिंह ने बताया कि मुझे इमरजेंसी कॉल आया था कि एक हादसा हुआ है. जब मौके पर आकर देखा तो गुब्बारा बेचने वाले शख्स का सिलेंडर फटने से दो लोगों की दोनों टांगे शरीर से अलग हो गईं. दोनों को पटियाला केयर जिंदल हॉस्पिटल में भेज दिया गया है और एक घायल का इलाज संगरूर के हॉस्पिटल में चल रहा है.

संगरूर एसडीएम ने कहा कि फिलहाल जो हादसा गैस के गुब्बारे भरने वाले सिलेंडर के फटने से हुआ है, हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इसके पीछे क्या कारण रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement