पंजाब: होशियारपुर में बारिश के बीच बनवाई जा रही थी सड़क, PWD के 4 अफसर सस्पेंड, Video

पंजाब के होशियारपुर में जनता के पैसों की बर्बादी का मामला सामने आया है. मामले से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद मान सरकार ने कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
बारिश के बीच सड़क बनाते पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी. बारिश के बीच सड़क बनाते पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी.

aajtak.in

  • होशियारपुर,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • शख्स ने जनता के पैसों की बर्बादी का लगाया आरोप
  • वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार ने की कार्रवाई

पंजाब के होशियारपुर में बारिश के बीच सड़क बनाने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पीडब्ल्यूडी के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

न्यूज एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के बीच पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी ताबड़तोड़ सड़क बना रहे हैं. इस दौरान एक युवक वहां पहुंचता है और वीडियो बनाने लगता है. युवक बार-बार कर्मचारियों से बारिश के रूकने और सड़क पर जमा पानी के निकलने का इंतजार करने को कहता है लेकिन कर्मचारी नहीं रूकते हैं. 

Advertisement

शख्स ने जनता के पैसों की बर्बादी का लगाया आरोप

वीडियो में शख्स कहता है कि ये लोग जनता के पैसों की बर्बादी कर रहे हैं. सड़क पर पानी जमा है और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी बारिश के बीच सड़क बना रहे हैं. शख्स कहता है कि भला इस बारिश में सड़क बनाने का क्या मतलब है. बारिश के बीच सड़क बह जाएगी, जनता के पैसों की बर्बादी होगी. वीडियो बना रहे शख्स ने कर्मचारियों के अलावा रोड रोलर चला रहे ड्राइवर से भी काम रोकने की अपील करता है.

शख्स कहता है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उसने कहा कि आपलोगों को शर्म आना चाहिए. शख्स बार-बार चेतावनी देता है कि वो ठेकेदार का नाम, नंबर और पता सार्वजनिक करेगा. इसके बावजूद कर्मचारी काम नहीं रोकते हैं. शख्स आखिर में बताता है कि अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क निर्माण कर रही है. 

Advertisement

उधर, शख्स की ओर से बनाए गए इस वीडियो पर पंजाब सरकार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. मामले से जुड़े पीडब्ल्यूडी के चार अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement