पंजाब में BJP अकेले लड़ेगी 2027 का विधानसभा चुनाव, केंद्रीय मंत्री बोले-अकाली दल से नहीं करेंगे गठबंधन

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'हम 117 विधानसभा सीटों की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी पंजाब में किसी समझौते के बिना, अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.बिट्टू ने कहा कि अगर अकाली दल से गठबंधन कर लिया तो फिर हम लोगों के सामने कौन-सा मुंह लेकर जाएंगे.

Advertisement
 रवनीत बिट्टू ने कहा कि भाजपा सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी (Credits: X/@BJP) रवनीत बिट्टू ने कहा कि भाजपा सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी (Credits: X/@BJP)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उनके इस बयान ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए बिट्टू ने कहा, "हमारा रुख साफ है कि हम 2027 विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं." उन्होंने अकाली दल पर ड्रग्स और बेअदबी के मुद्दों को लेकर निशाना साधते हुए कहा, "अगर हम आज उनके (SAD) साथ समझौता कर लेते हैं, तो लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे?"

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी तरनतारन विधानसभा उपचुनाव भी अकेले लड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी पहले ही यह बात स्पष्ट कर चुके हैं. आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया था.

यह भी पढ़ें: पंजाब: किसानों के लिए भगवंत मान सरकार का दिवाली गिफ्ट, बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा

चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण

रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' पर दिए गए बयान को लेकर पंजाब कांग्रेस नेताओं से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि अगर चिदंबरम कहते हैं कि इंदिरा गांधी से गलती हुई थी, तो पंजाब कांग्रेस को अपना रुख साफ करना चाहिए.

Advertisement

चिदंबरम ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक साहित्यिक कार्यक्रम में कहा था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार उग्रवादियों से निपटने का "गलत तरीका" था और इंदिरा गांधी ने "गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई." बिट्टू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर आपके वरिष्ठ नेता ऐसा कह रहे हैं, तो पंजाब कांग्रेस नेताओं को भी इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए."

ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1 जून से 10 जून, 1984 के बीच जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व वाले सशस्त्र आतंकवादियों के खिलाफ किया गया एक सैन्य अभियान था, जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे हुए थे. इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement