इंडियन आर्मी की तरफ से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत में मौजूद पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब जसबीर सिंह (41) नाम के एक अन्य यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद मोहाली कोर्ट में जसबीर सिंह को पेश किया गया, जहां से पुलिस को तीन दिन की कस्टडी में रखने का अधिकार मिल गया है. जसबीर सिंह को इस्लामाबाद के अधिकारियों के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया, जिसमें एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश भी शामिल था, जो जासूसी और भारतीयों की भर्ती करता था.
पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जसबीर सिंह पंजाब के रूपनगर जिले का रहने वाला है. उसके यूट्यूब चैनल (JaanMahal video) पर 1.1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वह चैनल पर मलेशिया, मालदीव और दूसरे देशों सहित दुनिया भर में अपनी यात्राओं का वीडियो बनाकर अपलोड किया है.
पंजाब पुलिस के मुताबिक, जसबीर ने तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की. वह 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया था.
अधिकारियों ने आगे बताया कि गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की तरह ही जसबीर भी दानिश के बुलाने पर दिल्ली स्थित दूतावास में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुआ था.
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने दबोचा एक और पाकिस्तानी जासूस, ज्योति मल्होत्रा और PAK हाई कमीशन से भी कनेक्शन
एक साथ पाकिस्तान गए थे जसबीर और ज्योति मल्होत्रा
जसबीर सिंह पाकिस्तान में कई संस्थाओं के संपर्क में थे और प्रारंभिक तौर पर उससे 150 पाकिस्तानी संपर्क थे, जिनमें से कई पाकिस्तान के जाने-माने खुफिया ऑपरेटिव (PIOs) थे. ये खुफिया लोग ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में भी थे. ज्योति और जसबीर दोनों एक साथ व्लॉगर के रूप में पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे. दोनों के खिलाफ पर्याप्त सुबूत हैं, जो इस बात को पुख्ता करते हैं. उन लोगों ने बहुत सारा कंटेंट डिलीट कर दिया, जिसे दोबारा वापस एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है.
ज्योति और जसबीर दोनों ने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ शेयर कीं. ज्योति मल्होत्रा की तरह उसे भी पाकिस्तान आईएसआई द्वारा पाला-पोसा जा रहा था. पैसे के लेन-देन से जुड़ी जांच भी की जा रही है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, "ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पहचान से बचने के लिए इन PIOs के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने की कोशिश की."
कमलजीत संधू